राजनांदगांव

बैठक में दी विकास कार्यों की स्वीकृति
28-Dec-2024 3:19 PM
बैठक में दी विकास कार्यों की स्वीकृति

नंदई फ्लाई ओवर के पास थोक मार्केट बनाने भूमि की समस्या हुई दूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 दिसंबर।
महापौर हेमा सुदेश देशमुख की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक निगम स्थित महापौर कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियो को लाभ देने, इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में सम्पत्तिकर की दर में किसी प्रकार की वृद्धि न कर पूर्ववत दर की स्वीकृति तथा नंदई फ्लाई ओवर के पास थोक मार्केट बनाने भूमि के पहुंच मार्ग के बदले भू-स्वामियों को बराबर सम्पत्ति देने के अलावा अन्य विषयो की स्वीकृति प्रदान की गई।

महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को सहायता राशि भुगतान किए जाने की स्वीकृति तथा लोक सेवा केन्द्र से प्राप्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पात्र आवेदनों की अनुशंसा सहित स्वीकृति हेतु सामान्य सभा को अग्रेषित किया गया। साथ ही नल घर मोहारा में कबाड़ के रूप में रखे अनुपयोगी समानों की नीलामी में प्राप्त उच्चतम बोली की स्वीकृति प्रदान की गई तथा भूमि या भवन का वार्षिक भाड़ा मूल्य अवधारण के इस वित्तीय वर्ष 2025-26 के निर्धारण में किसी प्रकार की वृद्धि न कर पूर्व के वर्षो में निर्धारित दर से सम्पत्तिकर वसूली की स्वीकृति प्रदान की गई। 

उन्होंने बताया कि निगम की आय में वृद्धि करने नंदई फ्लाई ओवर के पास थोक मार्केट निर्माण के लिए भूखंड की प्रक्रिया लंबे समय से की जा रही है। जिसकी परिणिति उक्त भूमि के पहुंच मार्ग में आ रही भूमि के दो भूस्वामी से चर्चा अनुसार भूमियों के सममूल्य के बराबर योजना क्षेत्रांतर्गत निकाय द्वारा सममूल्य के बराबर सम्पत्ति (दुकान/भूखण्ड) देने की स्वीकृति प्रदान की गई। जिससे थोक मार्केट निर्माण अब आसान होगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अन्य विषयों पर चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया।

बैठक मेें मधुकर बंजारी, सतीश मसीह,संतोष पिल्ले, विनय झा, भागचंद साहू, दुलारीबाई साहू, गणेश पवार, राजा तिवारी, अमीन हुद्दा, बैनाबाई टुरहाटे, अतुल विश्वकर्मा सहित कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके व संजय वर्मा, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, सहायक लेखा अधिकारी राकेश नंदे सहित निगम के अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट