राजनांदगांव

बालोद के दो पशु तस्कर पकड़ाए मातेखेड़ा के पास की घेराबंदी
27-Dec-2024 3:43 PM
बालोद के दो पशु तस्कर पकड़ाए   मातेखेड़ा के पास की घेराबंदी

राजनांदगांव, 27 दिसंबर। बालोद जिले से एक पिकअप वाहन में बूचडख़ाना ले जाने वाले आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर कार्रवाई की। पुलिस ने पशु तस्करों को न्यायिक रिमांड पर भेजने की कर्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार 25 दिसंबर को सुबह गश्त के दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद रंग के पिकअप वाहन में अवैध रूप से मवेशी बालोद जिले से काकोड़ी जिला गढ़चिरौली महाराष्ट्र के बूचडख़ाना क्रूरतापूर्वक ले जा रहा है। सूचना पर गैंदाटाला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मातेखेड़ा के पास नाकेबंदी कर उक्त पिकअप वाहन को रोकने पर आरोपी द्वारा पशु तस्करी करते पाए जाने पर विधिवत कार्रवाई करते तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तस्करी करने वाले वाहन चालक संजय कुमार (25) भरनाभाट देवरी बालोद एवं तस्करी करवाने वाले आरोपी विश्राम कुमार सोनकर (45)भरनाभाट थाना देवरी बालोद द्वारा अपराध करना पाए जाने पर कार्रवाई करते जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट