राजनांदगांव

मेयर ने किया सामाजिक भवन का भूमिपूजन
27-Dec-2024 3:20 PM
मेयर ने किया सामाजिक भवन का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 दिसंबर।
नगर विकास की कडी में डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र वार्ड नं. 15 में महापौर निधि अंतर्गत 10 लाख रुपए की लागत से मखियार समाज के भवन निर्माण कार्य का महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने भूमिपूजन किया गया। इस दौरान विनय झा, अमीन हुद्दा, आसिफ अली सहित मखियार समाज की अध्यक्ष बबीता विनोद कुलदीप व समाज के लोग शामिल थे। इस अवसर पर उप अभियंता डागेश्वर कर्ष सहित समाज के लोग उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट