राजनांदगांव

उपभोक्ता दिवस पर संगोष्ठी
27-Dec-2024 3:18 PM
उपभोक्ता दिवस पर संगोष्ठी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 दिसंबर।
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसंबर को जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग राजनांदगांव कार्यालय के सभागृह में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें जिला विधिक प्राधिकरण जिला अधिवक्ता संघ व राजनांदगांव उपभोक्ता संघ के सदस्यों ने भाग लिया।

आयोग के सदस्य डॉ. आनंद वर्गीस ने सदस्यों का स्वागत उदबोधन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन करते वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी अमलेन्दु हाजरा ने उपभोक्ता दिवस के मनाने का प्रयोजन पर प्रकाश डाला। जिला पंचायत से सेवानिवृत्त राकेश ठाकुर ने उपभोक्ताओं के अधिकारों पर अपना विचार व्यक्त किया। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने उपभोक्ता और न्यायालय के संबंध के बीच की कड़ी अधिवक्ता होते हैं, इस पर सबका ध्यान आकर्षित किया व उपभोक्ता आयोग द्वारा प्रकरणों का निपटारा शीघ्र करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

वरिष्ठ अधिवक्ता गजेन्द्र बख्शी द्वारा उपभोक्ता के अधिकारों पर मुखर रूप से संबोधित किया व उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचनाने के लिए किए गए प्रयासों का उल्लेख किया। इस अवसर पर जिला आयोग राजनांदगांव द्वारा पिछले सप्ताह निर्णय किए गए प्रकरण जिसमें यात्रा के दौरान रेलगाड़ी में सामान चोरी हो जाने की स्थिति में रेल्वे जवाबदार है तथा सामान के मूल्य का 50 प्रतिशत भुगतान करने हेतु आदेशित प्रकरण की प्रशंसा मुक्तकंठ से की गई। 

अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. आनंद वर्गीस ने जिले में स्थित उपभोक्ताओं को जागरूक करने व शीघ्र न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं के माध्यम से सहयोग करने की अपेक्षा की। साथ ही जिला आयोग द्वारा निर्णित कई फैसले की जानकारी भी उपस्थित उपभोक्ताओं को प्रदान की। साथ ही जागो ग्राहक जागो नाम से उपस्थित सभी जनों को पाम्पलेट वितरित किया गया। जिसमें उपभोक्ताओं के अधिकार, कर्तव्य व सामान खरीदते समय ध्यान देने वाली बातों का उल्लेख किया गया। 

उपभोक्ता के रूप में उपस्थित सरदार करनैल सिंग द्वारा अपने प्रकरण के बारे में संक्षेप में जानकारी देकर आयोग द्वारा उपभोक्ताओं के हितों में किए जाने वाले निर्णयों की प्रशंसा की। उपभोक्ता दिवस अवसर पर रज्जाक खान जिन्हें 25 हजार रुपए का चेक जिला आयोग से प्राप्त हुआ का उल्लेख राजेशचंद्र शर्मा द्वारा करते आयोग के अध्यक्ष, सदस्य व कर्मचारीगणों का आभार व्यक्त किया, जिसे उपभोक्ता दिवस पर प्राप्त चेक को अपने उपलब्धि बताई। अधिवक्ताओं द्वारा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 संशोधित अधिनियम 2019 में उपभोक्ताओं के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए गए।

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में सदस्य डॉ. आनंद वर्गीस एवं मनोज चौधरी अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ एवं अधिवक्तागण यमन देवांगन, गजेन्द्र बख्शी, राकेश ठाकुर, नरेन्द्र सेन, परवेज अख्तर, लक्ष्मीनारायण देवांगन, ईश्वर साहू, कृष्ण कुमार, दोहन सिंग टण्डन, दीपक साह,ू जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के डिप्टी चीफ प्रवीण मल्ल, महेश कुमार देवांगन, महेश कुमार ठाकुर एवं विधिक सेवा के वालेटियर अनुज्ञा मिश्रा, कामिनी यादव एवं दीपिका टेंभुरकर विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आम्लेंदु हाजरा द्वारा किया गया। उक्त जानकरी आयोग के स्टेनोग्राफर रंजन टेंभरे ने दी।
 


अन्य पोस्ट