राजनांदगांव

अहिंसा कप क्रिकेट पर महावीर इंडियंस का कब्जा, पंजाब किंग्स उपविजेता
27-Dec-2024 3:18 PM
अहिंसा कप क्रिकेट पर महावीर इंडियंस का कब्जा, पंजाब किंग्स उपविजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 दिसंबर।
जैन युवा संगठन द्वारा आयोजित अहिंसा कप के पहले सीजन में महावीर इंडियंस ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते खिताब अपने नाम किया। सामाजिक सद्भावना और एकता के उद्देश्य से आयोजित किए गए इस प्रतियोगिता के फायनल मुकाबले में जैन समाज की महावीर इंडियंस टीम ने सिख समाज की किंग्स ऑफ पंजाब को 5 विकेट से हराकर खिताब जीता। आयोजन समिति की तरफ से विजेता टीम को 51 हजार नगद व आकर्षक ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 41 हजार नगद व ट्रॉफी प्रदान की गई।

आयोजन से जुड़े प्रशांत बोहरा ने बताया कि शहर के सभी समाज को एक मंच पर जोडऩे के प्रयास हेतु इस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में ब्राह्मण समाज, जैन समाज, सिख समाज, गुजराती समाज, सिंधी समाज, माहेश्वरी समाज सहित खंडेलवाल समाज की टीम ने हिस्सा लिया था। ज्ञात हो कि 23 से 25 दिसंबर के मध्य लीग मुकाबले खेले गए। इसके पश्चात शीर्ष चार टीम के मध्य सेमीफायनल मुकाबले हुए।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन बुधवार को दो सेमीफायनल मुकाबले के साथ ही फायनल मैच खेला गया। पहले सेमीफायनल में सिख समाज की टीम ने ब्राह्मण इलेवन को 23 रन से हराकर फायनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफायनल मुकाबले में जैन समाज की दो टीम आमने सामने थी। जिसमें महावीर इंडियंस की टीम ने अंतिम तीन गेंद में तीन छक्के लगाकर रोमांचकारी मुकाबला अपने नाम किया। फायनल मैच में पंजाब किंग्स द्वारा दिए गए 111 रन के टारगेट को 5 विकेट रहते हासिल कर महावीर इंडियंस ने मैच जीत लिया।

प्रतियोगिता में सभी मुकाबलों को मिलाकर कुल 171 रन और 8 विकेट लेने वाले खिलाड़ी आशीष जैन को प्लेयर ऑफ थे टूर्नामेंट चुना गया। ऐसे ही सिख समाज के खिलाड़ी हरनेक जोहल को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और पवनदीप कक्कड़ को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया। वहीं तेजस चौरडिय़ा को सर्वश्रेष्ठ फील्डर की ट्रॉफी दी गई। समापन समारोह में सभी समाज के पदाधिकारीगण, सदस्य तथा अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट