राजनांदगांव
राजनांदगांव, 20 दिसंबर। हाथ-मुक्का से मारपीट और धारदार वस्तु से हमला कर चोंट पहुंचाने वाले आदतन फरार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। गंभीर धाराओं के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 12 अक्टूबर 2024 को प्रार्थी अंकित अग्रवाल निवासी खैरागढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके साथ लक्की उर्फ रिजवान और राजा सोलंकी निवासी खैरागढ़ हाथ-मुक्का और किसी धारदार वस्तु से हमला कर चोंट पहुंचा है। रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 400/2024 धारा 296, 115(2), 351(2), 118(1) 3(5) बीएनएस दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
घटना के बाद से दोनों आरोपी लगातार फरार थे। जिनके संबंध में मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि दोनों आरोपी चोरी-छिपे अपने घर आए हैं और दूसरे राज्य फरार होने की तैयारी में है।
सूचना पर खैरागढ़ पुलिस टीम तैयार कर आरोपी के सकुनत पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त हथियार को पेश करने पर जब्त किया गया।
मुख्य आरोपी राजा सोलंकी 27 साल आदतन अपराधी है, जो कुछ दिन पूर्व ही थाना ठेलकाडीह क्षेत्र में लूट का अपराध घटित किया था। जमानत पर बाहर था। आरोपी लक्की उर्फ रिजवान भी पूर्व से आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित रहा है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। आरोपियों के लगातार अपराधिक कृत्यों को देखते हुए अंकुश लगाने अन्य विधिसंगत कार्रवाई प्रस्तावित की गई।


