राजनांदगांव
पूर्व में एक महिला आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 दिसंबर। अवैध रूप से उर्वरक खाद निर्माण करने वाले फरार मुख्य आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि बिना वैध कागजात के डोंगरगढ़ में उर्वरक खाद का निर्माण कर रहे थे। कृषि विभाग के अधिकारियों ने रेड कार्रवाई की थी।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ के वार्ड नं. 1 निवासी प्रार्थी जीवनलाल चंद्रवंशी राजनांदगांव छग कृषि विकास अधिकारी सह उर्वरक निरीक्षक विकासखंड डोंगरगढ़ द्वारा 6 जुलाई 2023 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 6 जुलाई 2024 की शाम 4 बजे आरोपी सुजीत धूत (55) अकोला महाराष्ट्र एवं श्रुति त्रिवेदी (44) डोंगरगढ़ के एक मकान में बिना अनुमति एवं बिना लाईसेंस के उर्वरक खाद का निर्माण किया जा रहा है, जो छग में वैध नहीं है एवं आरोपी के कब्जे से 1921 किलो नकली उर्वरक खाद को जब्त किया गया है कि रिपोर्ट पर थाना डोंगरगढ़ में धारा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3, 7 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
विवेचना दौरान आरोपिया श्रुति त्रिवेदी को 7 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया जा चुका था, लेकिन प्रकरण के मुख्य आरोपी सुजीत धूत अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से लगातार फरार चल रहा था। जिसकी पता तलाश हेतु थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा द्वारा सायबर सेल राजनांदगंाव एवं थाना डोंगरगढ़ से टीम तैयार कर आरोपी के पता तलाश हेतु महाराष्ट्र टीम रवाना किया गया, जिस पर गठित टीम द्वारा जिला अकोला महाराष्ट्र के थाना खदान पहुंचकर आरोपी के दिए पते पर जाकर रेड कार्रवाई की।
आरोपी सुजीत धूत से अवैध रूप से उर्वरक खाद बनाने के संबंध में पुछताछ किया, जो को वैध दस्तावेज पेश नहीं किया, जिस पर आरोपी को 19 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


