राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 दिसंबर। भाजपा नेता अशोक चौधरी ने कहा कि लोकसभा में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी गौड़ा ने जो वक्तव्य दिया है। जिसमें उन्होंने आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की बात कही है, मैं उसका समर्थन करता हूं। एसटी, एससी वर्ग के जो अत्यंत गरीब लोग हैं, जो आरक्षण के बाद भी आज तक कोई लाभ नहीं उठा पाए हैं, ऐसे लोगों को आरक्षण का लाभ मिले, इस पर सदन को विचार करना चाहिए। यदि सदन विचार करता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे लागू कर सकते हैं।
पूर्व पीएम गौड़ा ने बहुत सामायिक बात सदन में कही है। आरक्षित वर्ग में जो लोग उच्च आर्थिक स्तर पर पहुंच गए हैं। वही लोग आज भी आरक्षण का लाभ उठा रहे हैं। जिससे आरक्षित वर्ग के गरीब तबके आर्थिक स्थिति बद से बदतर होते जा रही है, इसलिए एसटी एससी वर्ग में क्रीमी लेयर लागू करना बाबा साहब अंबेडकर एवं संविधान सभा के 299 सदस्य की मंशा का आदर होगा। पूर्व पीएम गौड़ा का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने बड़ी हिम्मत के साथ आर्थिक आधार पर आरक्षण देने का पक्ष रखा है। यदि ऐसा होता है, देश के आरक्षित वर्ग के गरीब तबके के लोगों के लिए यह एक संजीवनी का काम करेगा। देश के सभी दलों को गौड़ा के प्रस्ताव पर विचार करना चाहिए।


