राजनांदगांव
राजनांदगांव, 19 दिसंबर। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा शहर के जीई रोड़ स्थित सतनाम भवन में बने बाबा गुरु घासीदास के मंदिर में स्थित चरण पादुका पर माल्यार्पण कर बाबाजी की आरती उतारी और पुष्प अर्पित कर गुरुजी की जय जयकार किया गया।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि समाज को सही दिशा देने वाले और सत्य, अहिंसा, दया, करुणा और सामाजिक समरसता के संदेश वाहक, संपूर्ण मानव समाज के पथ प्रदर्शक और सभी मनुष्य को एक समान मानने वाले बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती हमें बहुत बड़ा संदेश देती है। बाबाजी ने सामाजिक समरसता का बहुत बड़ा संदेश दिया है। मानव-मानव में कोई भेद नहीं, सारे मनुष्य एक ही ईश्वर की संतान है। उन्होंने कहा कि सत्य ही ईश्वर है और ईश्वर ही सत्य है, का बाबाजी ने ज्ञान देकर समाज का उत्थान किया। गुरु घासीदास बाबा का ज्ञान सारे समाज के लिए अनुकरणीय है।
इस मौके पर सतनामी समाज के जिला अध्यक्ष युवराज ढीरहेर, महामंत्री कमल लहरे, कोषाध्यक्ष संजू बंजारे, संरक्षण अमित देशलहरे एवं युवा प्रकोष्ट जिला अध्यक्ष गुलाब चांदेले व अन्य समाज प्रमुख भी उपस्थित रहे। वहीं विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री अरुण गुप्ता, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्निहोत्री, सम्पर्क प्रमुख लालमुनाई सिंग, नगर अध्यक्ष योगेश बागड़ी, बजरंगदल जिला संयोजक सुनील सेन, नगर मंत्री बाबा, नगर उपाध्यक्ष अंकित खंडेलवाल, अखिलेश गुप्ता, आदि उपस्थिति रही।


