राजनांदगांव

वेसलियन हिन्दी मीडियम स्कूल का वार्षिकोत्सव कल
19-Dec-2024 3:19 PM
वेसलियन हिन्दी मीडियम स्कूल का वार्षिकोत्सव कल

पूर्व सांसद यादव होंगे मुख्य अतिथि, सांस्कृतिक कार्यक्रम की होगी प्रस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 दिसंबर।
शहर की अग्रणी वेसलियन हिन्दी मीडियम स्कूल में कल 20 दिसंबर को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक वर्ष संस्था द्वारा अपनी परंपरानुसार शाला प्रांगण में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक, स्काउट व अन्य गतिविधियों के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ठ अंक प्राप्त कर संस्था को गौरवान्वित करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का भी सम्मान किया जाएगा। 

कल शुक्रवार को आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मधुसूदन यादव होंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता डब्ल्यूबीसीआई के अध्यक्ष प्रदीप अब्राहम करेंगे। संस्था द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्राओं द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत की प्रस्तुति दी जाएगी। तत्पश्चात संस्था के प्राचार्य संजय गार्डिया द्वारा शाला प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व विभिन्न क्षेत्रों में संस्था का नाम रौशन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। संस्था द्वारा शत-प्रतिशत कक्षा में उपस्थिति, सांस्कृतिक, स्काउट-गाईड, प्रदेश-राष्ट्रीय स्तर के खेल में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को संस्था पुरस्कृत करेगी। इसके अलावा संस्था द्वारा यू-ट्यूब चैनल वेसलियन हिन्दी मीडियम स्कूल राजनांदगांव में भी कार्यक्रम की सीधा प्रसारण होगा। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और स्कूली बच्चों के पालकों की सुविधा के लिए एलईडी डिस्प्ले में प्रसारण की व्यवस्था भी की गई है।
 


अन्य पोस्ट