राजनांदगांव

आईटीआई नांदगांव में प्लेसमेंट कैम्प 20 को
18-Dec-2024 4:33 PM
आईटीआई नांदगांव में प्लेसमेंट कैम्प 20 को

राजनांदगांव, 18 दिसंबर। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव में कैरियर-ट्री द्वारा सुजुकी मोटर गुजरात प्राईवेट लिमिटेड के लिए 20 दिसंबर को सुबह 9 बजे से प्लेसमेंट व अप्रेंटिसशिप कैम्प का आयोजन किया गया है। प्लेसमेंट व अप्रेंटिसशिप कैम्प में सभी शासकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से वर्ष 2018 से 2024 तक उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी व्यवसाय फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिष्ट, वेल्डर, विद्युतकार, टूल एण्ड डाई मेंकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, आटोमोबाईल, ट्रेक्टर मेकेनिक, पेंटर जनरल, इलेक्ट्रानिक्स वायरमैन और शीटमेटल के केवल पुरूष उम्मीदवार जिनकी आयु 18 से 24 वर्ष हो, वे अपने समस्त शैक्षणिक तथा आवश्यक प्रमाण-पत्र (10वीं, आईटीआई, आधार कार्ड, पेन कार्ड के मूल प्रमाण एवं तीन छायाप्रति सेट तथा 5 पासपोर्ट साईज फोटोग्राम) के साथ सम्मिलित हो सकते हैं।

टक्कर से स्कूटी सवार घायल

दुर्ग, 18 दिसंबर। राजेंद्र पार्क की ओर से अपने घर हरि नगर जा रहे प्रार्थी की स्कूटी ओला एस को आरोपी कार चालक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे प्रार्थी को चोटें आई, वहीं स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी अनिल कुमार प्रधान रजत होम हरि नगर दुर्ग में निवास करता है। वह एम आर का कार्य करता है। 16 दिसंबर की शाम को वह अपनी स्कूटी ओला एस सीजी 04 पी वाई 8289 से राजेंद्र पार्क की ओर से अपने घर जा रहा था। स्टेशन रोड दुर्ग में कोटक महिंद्रा बैंक के सामने ही पीछे से आ रही सफेद रंग की ब्रेजा क्रमांक सीजी 07 सी टी 9273 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे प्रार्थी गाड़ी सहित दूर जा गिरा। उसके पैर, हाथ आदि में चोटे आई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

दो बाईकें भिड़ीं, युवक घायल

भिलाई नगर, 18 दिसंबर। शंकराचार्य विद्यालय सेक्टर-10 में बाईक से जा रहे युवक को दूसरे बाईक सवार ने ठोकर मार दिया जिससे युवक गाड़ी सहित नीचे गिर गया और उसे दाहिने पैर, घुटने एवं कलाई में चोट आई है। इस मामले में भिलाई नगर पुलिस ने बाईक क्रमांक सीजी 07 एफ 6887 के चालक पर बीएनएस की धारा 125(ए), 281 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर एमआईजी 1/62 हुडको निवासी मोहम्मद मेराज (20 वर्ष) हुडको से सेक्टर 10 अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 सीके 3809 से जा रहा था। वह शंकराचार्य विद्यालय हुडको के सामने पहुंचा तभी थे मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एफ 6887 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुये दाएं साईड से ठोकर मार एक्सीडेंट कर दिया।  मोहम्मद मेराज गाड़ी सहित नीचे गिरा और उसे चोट आई है।

उसकी मोटर सायकल भी क्षतिग्रस्त हो गई। घायल मेराज को उसका भाई जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।


अन्य पोस्ट