राजनांदगांव

कल नांदगांव निगम समेत सभी निकायों के वार्डों का आरक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 दिसंबर। नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी के बीच कल 19 दिसंबर को निकायों के वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न होगी। जिला एवं निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर संजय अग्रवाल की मौजूदगी में कल दोपहर 12 बजे स्थानीय जिला पंचायत के सभाकक्ष में राजनांदगांव नगर निगम समेत जिले के सभी निकायों के वार्डों का आरक्षण होगा। इसके बाद दावेदारों की तस्वीर साफ होगी।
बताया जा रहा है कि राजनांदगांव नगर निगम के 51 में से 25 वार्डों में पिछड़ा वर्ग की खासी तादाद है। ऐसे में इन वार्डों के लिए ओबीसी वर्ग को मौका मिल सकता है। इस संबंध में कलेक्टर संजय अग्रवाल ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि कल आरक्षण प्रक्रिया संपन्न होगी। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आरक्षण प्रक्रिया की तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
बताया जा रहा है कि राजनांदगांव नगर निगम के अलावा डोंगरगढ़ नगर पालिका, छुरिया व डोंगरगांव नगर पंचायत के वार्डों का भी आरक्षण होगा। आरक्षण प्रक्रिया के बाद दावेदार वार्डों में टिकिट के लिए सक्रिय होंगे। फिलहाल कयासों का ही दौर चल रहा है। बताया जा रहा है कि महिला वर्ग को आरक्षण का भी बड़ा फायदा होगा। इस निकाय चुनाव में महिला दावेदारों की भी तादाद बढऩे की उम्मीद है। निकायों में वार्ड का प्रतिनिधित्व करने के लिए भाजपा-कांग्रेस के मौजूदा पार्षदों के अलावा कई पूर्व पार्षद और नए दावेदार भी टिकट के लिए जोड़-तोड़ करने लगे हैं।
दलीय आधार पर होने वाले निकाय चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा की जहां प्रतिष्ठा दांव पर होगी। वहीं कांग्रेस के लिए शहरी सरकार में जगह बनाने के लिए एक सुनहरा मौका रहेगा।