राजनांदगांव

देवाला यात्रा में हुड़दंग, कांग्रेस नेता पर मामला दर्ज
18-Dec-2024 1:54 PM
देवाला यात्रा में हुड़दंग, कांग्रेस नेता पर मामला दर्ज

संगठन को विश्वास में लिए बगैर यात्रा निकालने पर अध्यक्ष नाखुश, देवाला यात्रा विधायक का निजी कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 18 दिसंबर।
डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू के समूचे विधानसभा में निकाले जा रहे देवाला यात्रा को लेकर जहां कांग्रेस संगठन नाराज है, वहीं बीते दिनों करमतरा में चौथे चरण के यात्रा के समापन कार्यक्रम में हुड़दंग मचाने के आरोप में कांग्रेस नेता और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता रामकुमार साहू और कुछ युवकों के खिलाफ विधायक ने शिकायत की है। दरअसल करमतरा में रविवार की शाम को देवाला यात्रा के समापन कार्यक्रम में मंचस्थ होने की कोशिश करते गांव के कांग्रेस नेता रामकुमार साहू को पुलिस कर्मियों ने रोक दिया। इससे वहां तनाव की स्थिति बन गई। देखते ही देखते पूरा गांव आक्रोशित होकर हंगामा करने लगा। वहां की स्थिति देखकर विधायक दलेश्वर साहू परिवार को लेकर मंच के पीछे से चले गए। इसके बाद पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर स्थिति को सम्हाला। 
बताया जा रहा है कि विधायक ने ही लालबाग थाना प्रभारी नवरतन कश्यप को हुड़दंग मचाने वालों का नाम और अन्य जानकारी दी। 
सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने कांग्रेस नेता साहू और कुछ युवकों को आरोपी मानते हुए आपराधिक प्रकरण  दर्ज कर लिया है। 

उधर जिला कांग्रेस संगठन का दावा है कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से विधायक दलेश्वर साहू का निजी कार्यक्रम है। चर्चा है कि कार्यक्रम के बहाने दलेश्वर अपनी पत्नी जयश्री साहू और बेटे रजत साहू को एक तरह से राजनीतिक रूप से लोगों के बीच सामने ला रहे हैं।

देवाला यात्रा को लेकर जिलाध्यक्ष भागवत साहू ने ‘छत्तीसगढ़’से कहा कि न ही उन्हें यात्रा में शामिल होने न्यौता दिया गया और न ही कार्यक्रम के संबंध में संगठन को अवगत कराया गया है यह विशुद्ध रूप से क्षेत्रीय विधायक का निजी कार्यक्रम है।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरूद्ध अपराध दर्ज की घटना से क्षेत्र में और नाराजगी बढ़ी है। फिलहाल लालबाग पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। कांग्रेस नेताओं के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज होने से विधायक के प्रति नाराजगी बढ़ी है।

 


अन्य पोस्ट