राजनांदगांव

युकां ने निकाली मशाल रैली
17-Dec-2024 3:22 PM
युकां ने निकाली मशाल रैली

विभिन्न मुद्दों को लेकर की नारेबाजी

राजनांदगांव, 17 दिसंबर। युवक कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अपराध, युवाओं के साथ अन्याय, रोजगार, शिक्षकों की भर्ती के मुद्दों को लेकर मशाल रैली निकाली। सोमवार शाम को कार्यकर्ताओं ने जयस्तंभ चौक से मशाल रैली निकाली और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हल्ला बोला। इस दौरान प्रदेश सरकार से युवाओं को रोजगार देने की मांग सहित देश में बढ़ते अपराध और नशे के कारोबार के खिलाफ नारेबाजी की। मशाल रैली में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गुरभेज माखीजा, मानव देशमुख, महेन्द्र यादव, आसिफ अली, अमत चंद्रवंशी, अभिमन्यु मिश्रा, राजा यादव सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस और एनएसयूाई के कार्यकर्ता शामिल हुए।


अन्य पोस्ट