राजनांदगांव

भगदड़ होने पर देवाला यात्रा छोडक़र निकले दलेश्वर
17-Dec-2024 1:24 PM
भगदड़ होने पर देवाला यात्रा छोडक़र निकले दलेश्वर

 कांग्रेस नेता को मंच पर जाने से रोकने पर भडक़े, दो जवान घंटों रहे ग्रामीणों के बंधक 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 दिसंबर।
डोंगरगांव विस के कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू के देहात इलाकों में शुरू की गई देवाला यात्रा में रविवार शाम को करमतरा गांव में भगदड़ मच गई। गांव में यात्रा के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दलेश्वर परिवार समेत मंच पर आसीन थे। उस दौरान एक कांग्रेसी नेता के मंच पर चढऩे की कोशिश के दौरान पुलिस से हुई नोकझोंक  से ग्रामीण नाराज हो गए। 

थोड़ी देर में पूरे कार्यक्रम में भगदड़ की स्थिति बन गई। तनाव के बीच दलेश्वर परिवार को लेकर मंच के  पीछे से निकल गए।  वहीं कांग्रेस नेता को मंच पर चढऩे से मना करने वाले दो पुलिस जवानों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया था। 

लालबाग थाना प्रभारी नवरतन कश्यप को भगदड़ होने की जानकारी स्वयं विधायक साहू ने दी। थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर जवानों को ग्रामीणों से मुक्त कराया। 

ऐसी खबर है कि भगदड़ के दौरान एक लोक कलाकार भी ग्रामीणों की मारपीट का शिकार हुआ है। हालांकि अधिकृत तौर पर मारपीट की कलाकार के साथ हाथापाई की खबर की पुष्टि नहीं हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू पिछले कुछ दिनों से अपने विधानसभा क्षेत्र में चरणवार देवाला यात्रा निकालकर ग्रामीणों से रूबरू हो रहे हैं। कल करमतरा में देर शाम को चौथे चरण के यात्रा का समापन  कार्यक्रम था। इस बीच  मंच पर कांग्रेस नेता रामकुमार साहू चढऩे की कोशिश कर रहे थे। उस दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक दिया। उससे भडक़े ग्रामीणों ने हंगामा कर आयोजन को प्रभावित किया। थोड़ी देर में वहां अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। 

बताया जा रहा है कि डोंगरगांव के एक कांग्रेस नेता के इशारे पर पुलिस कर्मियों ने ग्रामीण कांग्रेस नेता साहू को मंचस्थ होने से रोका। वहीं से विवाद बढ़ गया। स्थिति बेकाबू होते देखकर दलेश्वर परिवार को लेकर मंच के पीछे से चले गए। 

थोड़ी देर बाद ग्रामीण गुस्से में डोंगरगांव के कांग्रेस नेता की तलाश करने लगे। विवाद के बीच ग्रामीणों ने दो पुलिस कर्मियों को कथित रूप से बंधक बना लिया। बाद में थाना प्रभारी की मदद से जवानों को ग्रामीणों से मुकत कराया गया। 

इस संबंध में विधायक दलेश्वर साहू ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि मैं विधानसभा सत्र में हूं। इस विषय पर बाद में बात करूंगा।  

मिली जानकारी के अनुसार माता देवाला यात्रा की शुरूआत रविवार को छुईखदान गांव से हुई थी और करमतरा गांव में इसका समापन कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान जगराता, जसगीत व झांकी का कार्यक्रम चल रहा था।
 


अन्य पोस्ट