राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 दिसंबर। राजनांदगांव जिले की पुलिस ने छत्तीसगढ़ जआ, सट्टा (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत 8 प्रकरण में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 हजार 60 रुपए नगद एवं 6 हजार 620 रुपए का सट्टा-पट्टी बरामद किया। उक्त अभियान में कोतवाली थाना, लालबाग, सोमनी, डोंगरगढ़ घुमका एवं ओपी चिखली, सुकुलदैहान, सुरगी पुलिस ने कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 आरोपी के पास से नगदी रकम 560 रुपए व 01 नग सट्टा पट्टी 1000 रुपए, लालबाग पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 आरोपी के पास से नगदी रकम 650 रुपए व 01 नग सट्टा पट्टी 1000 रुपए, सोमनी पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 आरोपी के पास से नगदी रकम 460 रुपए जब्त कर 7 नग सट्टा-पट्टी 180 रुपए, जब्त किया गया।
इसी तरह थाना घुमका पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 आरोपी के पास से नगदी रकम 720 रुपए व 01 नग सट्टा-पट्टी 720 रुपए, डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 आरोपी के पास नगदी रकम 1320 रुपए व 1320 नग सट्टा-पट्टी, ओपी चिखली पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 आरोपी के पास से नगदी रकम 880 रुपए व 03 नग सट्टा-पट्टी 880 रुपए, सुकुलदैहान पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 आरोपी से नगदी रकम 730 रुपए व 01 नग सट्टा-पट्टी 730 जब्त किया गया। सुरगी पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 आरोपी से नगदी 740 रुपए व 1 नग सट्टा-पट्टी 1500 जब्त किया गया।


