राजनांदगांव
भगवान गौतम बुद्ध प्रवेश द्वार निर्माण की मांग
14-Dec-2024 3:35 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 14 दिसंबर। आम्बेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष प्रतीक मेश्राम एवं संघमित्रा महिला मंडल की अध्यक्ष प्रतिमा वासनिक एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने 13 दिसंबर को भगवान गौतम बुद्ध प्रवेश द्वार पुराने स्टेट बैंक के पास निर्माण कराए जाने के संबंध में महापौर हेमा सुदेश देशमुख के निवास में सूर्यकांत जैन के सहयोग से ज्ञापन सौंपा गया। महापौर द्वारा भगवान गौतम बुद्ध प्रवेश द्वार का यथाशीघ्र निर्माणकराए जाने हेतु आश्वस्त किया गया।
इस दौरान जयप्रकाश गोसाई, सतीश सोनपिपरे, नवीन हुमने, संदीप ठावरे, राहुल सोनपिपरे, नंदा सहारे, देवाशीष चिमनकर, मंगल सिंह, जितेश सिमनकर तथा वार्ड के नागरिकगण उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे