राजनांदगांव

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने ग्रोवर की दी श्रद्धांजलि
14-Dec-2024 3:34 PM
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन  ने ग्रोवर की दी श्रद्धांजलि

राजनांदगांव, 14 दिसंबर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशनसेशन द्वारा डॉ. मेजर हरीश ग्रोवर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों ने डॉ. मेजर हरीश ग्रोवर के परिवार को हौसला दिया । एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एमके दिवाकर व सचिव डॉ. नरेन्द्र गांधी द्वारा डॉ. ग्रोवर के पुत्र डॉ. जुबिन ग्रोवर व वीणा ग्रोवर को अपनी संवेदना व्यक्त की। 

श्रद्धांजलि देने वालों मे डॉ. अरुण शंकर दीक्षित, डॉ. उत्तम कोठारी, डॉ. प्रकाश सदानी, डॉ. भागचंद जैन, डॉ. एस चेलानी, डॉ. इंदिरा चिलानी, डॉ. मधु भदोरिया, अ अलीम सिद्दीकी, डॉ. करतार सिंह, डॉ. मोन अब्राहम, डॉ. उत्तम चावड़ा, डॉ. विजय उइके डॉ. विक्रम बत्रा, डॉ. दीपक वर्मा, डॉ. सीएस महोबे, डॉ. सुरभि महोबे, डॉ. अनिमेष गांधी, डॉ. सुगंध गांधी ने डॉ. ग्रोवर के चित्र पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान बहादुर अली, सुरेश एच. लाल, किशोर बेलावाला, नरेश डाकलिया, मोहन सिंह धल्ला, अंजुम अल्वी आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट