राजनांदगांव

न्योता भोजन में बच्चों ने स्वादिष्ट भोजन का लिया जायका
14-Dec-2024 3:33 PM
न्योता भोजन में बच्चों ने स्वादिष्ट भोजन का लिया जायका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 दिसंबर।
न्योता भोजन के तहत बच्चों को स्कूलों में परम्परागत स्वादिष्ट एवं पौष्टिक व्यंजन दिए जा रहे हैं। शासकीय प्राथमिक शाला रीवागहन में न्योता भोजन के अवसर पर बच्चों में उमंग एवं उल्लास रहा। 

बच्चों को परोसा गया स्वादिष्ट गुड़ चिक्की, गुजिया, फल एवं दाल, चावल व सब्जी। भोजन करने से पहले बच्चों ने हैंडवाश किया और अपने साफ-सुथरे हुए हाथ दिखाए। इस अवसर पर बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजनों एवं भोजन का जायका लिया। शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा जन्मदिन, पर्व एवं विभिन्न अवसरों पर न्योता भोजन का आयोजन कराया जा रहा है। 

शाला प्रबंधन समिति के सदस्य मणिराम यादव ने बताया कि स्कूल में बच्चों को न्योता भोजन के अंतर्गत सामुदायिक भागीदारी से पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है, ताकि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे। 


अन्य पोस्ट