राजनांदगांव

19 हजार की शराब जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 दिसंबर। अंतरराज्यीय शराब तस्कर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। आरोपी को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4 बोतल अंग्रेजी शराब, 12 बोल रॉयल स्टेज, एक बोतल कोरियर नेपोलियन, 1 पौवा आईकोनिक वाईट अंग्रेजी शराब कीमती 19 हजार 670 रुपए एवं नगदी रकम 4600 रुपए कुल कीमती 24 हजार 270 रुपए को जब्त किया। बताया गया कि आरोपी दीगर राज्य महाराष्ट्र के अकोला से शराब को खरीदकर बिक्री करने लाया था।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देश एवं एएसपी राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन एवं कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक संजय बरेठ के नेतृृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों एवं अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 11 दिसंबर को 8.15 बजे मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर रेल्वे स्टेशन रोड धनवंतरी मेडिकल के सामने आटो स्टैंड के पास आरोपी बलराम बिसोई (45) को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर बैग एवं थैला के अंदर 2 बाटल रायल स्टेज, 02 बाटल रायल स्टेज, 12 बाटल रायल स्टेज, 01 बाटल कोरियर नेपोलियन, 01 पौवा आईकोनिक वाईट अंग्रेजी शराब कीमती 19670 रुपए एवं नगदी रकम 4600 रुपए कुल कीमती 24 हजार 270 रुपए मिला। पूछताछ पर कोई वैध कागजात नहीं होना एवं शराब को अकोला (महाराष्ट्र) राज्य के विभिन्न शराब भ_ी से खरीदकर बिक्री करने के लिए लाना बताया। आरोपी का कृत्य आबकारी अधिनियम के तहत पाए जाने से मौके पर जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया, जिसे 12 दिसंबर को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।