राजनांदगांव

130 से अधिक टीमों ने कराया पंजीयन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 दिसंबर। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत मोहला-मानपुर-अं. चौकी के पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेक्शन मैच कराए जा रहे हैं। जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता प्रो. कबड्डी के नियमानुसार होगी। जिला अंतर्गत सभी थानों से 3-3 महिला व पुरूष टीम चयनित होगी, जो जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। जिलेभर से 130 से अधिक कब½ी टीमों ने प्रतियोगिता के लिए पंजीयन कराया है। थाना स्तर पर आयोजित चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी टीमों को खेल किट दी जा रही है।
वहीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता 3-3 महिला व पुरूष वर्ग की टीमों को आकर्षक पुरस्कार दी जाएगी। इसके अलावा जागव वोटर जाबो अपने गांवों का फैसला अपने गांवों का विकास का फैसला आपके वोट से ही होगा। मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को मताधिकार के शत-प्रतिशत उपयोग के प्रति जागरूक करना है। आगामी 20 दिसंबर से सर्वश्रेष्ठ टीम जो प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिला मुख्यालय मोहला में भाग लेगी।
मिली जानकारी के अनुसार सामुदायिक पुलिससिंग के अंतर्गत मोहला-मानपुर-अं. चौकी एसपी वायपी सिंह द्वारा जिले में कबड्डी खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है। एसपी सिंह के मार्गदर्शन व एएसपी देवचरण पटेल, उप पुलिस अधीक्षक ताजेश्वर दीवान के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिस के अंतर्गत जिले के समस्त थानों के क्षेत्र अंतर्गत कबड्डी खेल का आयोजन रखा गया है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के कबड्डी टीम बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे हैं। जिसमे 130 से अधिक कबड्डी टीम ने रजिस्ट्रेशन थाना क्षेत्र अंतर्गत कराया। पुरूष व महिला वर्ग के टीमों को प्रथम चरण में थाना स्तर पर सेलेक्शन मैच कराया जा रहा है । जिसमें सर्वश्रेष्ठ टीम प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु जिला मुख्यालय मोहला में भाग लेगी।
थाना स्तर पर समस्त टीमों को किट तथा प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त टीमों को ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा। थाना कोहका तथा चिल्हाटी व मानपुर अंतर्गत सलेक्शन मैच 12 दिसंबर तथा 13 दिसंबर को सीतागांव थाना में सलेक्शन मैच आयोजित की गई।