राजनांदगांव

रायपुर सेंट्रल ने कोरबा पश्चिम को हराया
14-Dec-2024 2:46 PM
रायपुर सेंट्रल ने कोरबा पश्चिम को हराया

पॉवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 दिसंबर।
केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र द्वारा 11 से 13 दिसंबर तक स्टेट स्कूल स्थित व्हालीबॉल मैदान में आयोजित पॉवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय व्हालीबाल प्रतियोगिता 2024 का समापन हो गया। जिसमें रायपुर सेंट्रल क्षेत्र एवं कोरबा पश्चिम क्षेत्र के बीच फायनल मैच खेला गया। इसमें रायपुर सेंट्रल ने कोरबा पश्चिम को 3.1 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। पहला सेट रायपुर सेंट्रल 25.16 से एकतरफा अंदाज में जीत गई। इसके पश्चात रायपुर सेंट्रल आक्रामक खेल दिखाते दूसरा सेट भी 25.20 से जीत गई। तीसरे सेट में कोरबा पश्चिम की टीम ने वापसी करते 25.20 से जीता। चौथे सेट में रायपुर सेंट्रल की टीम ने जबर्दस्ती वापसी करते 25.14 से सेट जीतकर खिताब पर कब्जा किया। खेल में बेहतर प्रदर्शन करते रायपुर सेंट्रल से नीरज वर्मा बेस्ट नेटर राजनांदगांव क्षेत्र से बेस्ट अटैकर अभिषेक नायडू एवं कोरबा पश्चिम से संतोष पैंकरा बेस्ट डिफेंडर चुने गए। क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद राजनांदगांव क्षेत्र के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय अंतरक्षेत्रीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता रायपुर सेन्ट्रल की टीम को शील्ड एवं उपविजेता कोरबा वेस्ट की टीम को रनर शील्ड प्रदान किया गया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता शिरीष सेलट द्वारा विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को शील्ड एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। समापन समारोह को संबोधित करते मुख्य अभियंता श्री सेलट ने विजेता एवं उपविजेता टीम को बधाई देते कहा कि प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने तीन दिनों तक खेल नर्सरी में उत्कृष्ठ खेल प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। उन्होंने कहा कि हार-जीत का अंतर सामूहिक प्रयास के एकजुटता का निर्भर करता है। 

विशिष्ट अतिथि अधीक्षण अभियंता केसी खोटे, क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद राजनांदगांव क्षेत्र के सचिव कार्यपालन अभियंता बीरबल उइके, कार्यपालन अभियंता आरके गोस्वामी, एडी टंडन, एनके साहू, सुरेश जाटवार, पीआरओ डीएस मंडावी, सहायक अभियंता अनिल रामटेके, रोहित मंडावी, अनिल मिंज, डी. दिलेश्वर राव, वीरेन्द्र देवांगन, लालाराम पटेल, लोकेश्वर श्रीवास सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए। 

इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जिला व्हालीबॉल संघ राजनांदगांव द्वारा नियुक्त निर्णायक की टीम के संध्या धुर्वे, शरद युनुस, रूस्तम अली, रेखा पद्म, इरफान कादरी, अभिषेक रजक, समर अब्बास एवं निसार अब्बास को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। समापन समारोह का संचालन पीआरओ धर्मेन्द्र शाह मंडावी ने किया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 19 खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय विद्युत मंडल प्रतियोगिता के लिए चुना गया है।

अखिल भारतीय विद्युत क्रीड़ा नियंत्रण मंडल के तत्वाधान में आयोजित होने वाली अंतर्विद्युत मंडलीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता हेतु प्रतियोगिता में किए गए प्रदर्शन के आधार पर खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। रायपुर सेंट्रल से नीरज वर्मा, राजेश शर्मा, इन्द्रमणी पटेल एवं अजय सिन्हा, कोरबा पूर्व से कृष्णपाल सिंह कंवर, शैलेन्द्र पैकरा एवं विनोद कुमार राठौर, कोरबा पश्चिम डीडी नायक, शैलेष देवांगन, आरपी लोधी, राजनांदगांव से अभिषेक नायडू, युवराज वर्मा, मड़वा से गजेन्द्र नेताम एवं अशोक डहरिया, दुर्ग से रवि चन्द्राकर एवं राजेश देशमुख, रायपुर रीजन से जावेद खान एवं खेलन सिंह यादव एवं बिलासपुर से दीनबंधु नायक का चयन किया गया है।


अन्य पोस्ट