राजनांदगांव

युगांतर के बच्चे राष्ट्रीय कला उत्सव के लिए चयनित
14-Dec-2024 2:45 PM
युगांतर के बच्चे राष्ट्रीय कला उत्सव के लिए चयनित

राजनांदगांव, 14 दिसंबर। युगांतर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने राज्य स्तरीय कला उत्सव पर अपनी वादन प्रतिभा का लोहा मनवाते राष्ट्रीय कला उत्सव के लिए क्वालीफाई किया है। पहले ये विद्यार्थी जिला स्तर में शानदार प्रदर्शन के बल पर राज्य स्तर पर पहुंचे। 

वहां भी अपनी वादन कला का श्रेष्ठ प्रदर्शन करते राष्ट्रीय कला उत्सव के लिए चयनित हुए हैं। एकल तबला वादन में प्रत्युष गेडाम, फॉक आर्केस्ट्रा में केशव तेंदुलकर, नंदकुमार नेताम, समीर किंडो, प्रत्युष गेडाम, शुभांशु कश्यप, युवराज मालिया ने शानदार वादन कला को प्रस्तुत कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। इन विद्यार्थियों को मार्गदर्शित करने में वरिष्ठ रिदम शिक्षक गोपी प्रसाद पटेल, अक्षय केहरी, संगीत शिक्षक टी विशाल, आकांक्षा चतुर्वेदी, लवली पाल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्राचार्य डॉ. मधु पी. चौधरी, चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी सहित युगांतर परिवार ने इन विद्यार्थियों को बधाई दी।
 


अन्य पोस्ट