राजनांदगांव

उचित मूल्य दुकान आबंटन करने की मांग
13-Dec-2024 2:50 PM
उचित मूल्य दुकान आबंटन करने की मांग

राजनांदगांव, 13 दिसंबर। ग्राम देवकट्टा की बिहान महिला स्व. सहायता समूह की महिलाओं ने गुरुवार को गांव में स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान के आबंटन की मांग रखी। महिलाओं ने उक्त मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। 

समूह की महिलाओं ने ज्ञापन में कहा कि डोंगरगढ़ के ग्राम देवकट्टा में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान क्रमांक 433004036 जो एक जुलाई 2024 गांव के बाहर डोंगरगढ़ के समूह द्वारा संचालित किया जा रहा है। पूर्व में गांव के समूह मोंगरा स्व. सहायता समूह पंजीयन क्रमांक 2015/सीजी-आरडी/ डीआरएच/ 145010/01.01.2017 द्वारा क्रमश: 19 जुलाई, 30 जुलाई एवं 29 सितंबर 2024 को दुकान आबंटन के लिए अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ एवं खाद्य अधिकारी डोंगरगढ़ के समक्ष आवेदन किया था, जिस पर खाद्य अधिकारी द्वारा जवाब दिया गया था कि तत्कालिक अव्यवस्था के लिए समिति के कार्यक्षेत्र से बाहर के समूह को आबंटन किया गया है। 90 दिवस की कार्य अवधि पूर्ण होने पर दुकान आबंटन हेतु विज्ञापन/ईश्तहार प्रकाशित किया गया है। 

90 दिवस की कार्य अवधि पूर्ण होने पर दुकान आबंटन के लिए विज्ञापन/ईश्तहार प्रकाशित किया जाएगा। गांव के समूह द्वारा खाद्य अधिकारी से पूछे जाने पर अभी मैं कार्यालय में नहीं हूं, मुझे और भी बहुत सारे काम है, फ्री रहंूगा, तब निकालूंगा कहकर घुमाया जा रहा है। आज दिनांक तक 6 माह बाद भी उक्त दुकान के आबंटन के लिए विज्ञापन/ईश्तहार प्रकाशन कर आवेदन नहीं मंगाया गया है। साथ ही कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ से भी किसी भी प्रकार के संतोषजनक जवाब नहीं मिले हैं। जिससे गांव के बिहान महिला स्व. सहायता समूह बेरोजगार है।

ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम देवकट्टा स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान क्रमांक 422004036 के आबंटन में विलंब करने की शिकायत को अपने संज्ञान में रखते नियमानुसार दुकान के आबंटन के लिए विज्ञापन/ईश्तहार प्रकाशन के माध्यम से आवेदन मांगकर देवकट्टा राशन दुकान के कार्यक्षेत्र में शासन के बिहान योजनांतर्गत पंजीकृत महिला समूह को आबंटित किया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान बनवासा कंवर समूह समूह की अन्य महिलाएं शामिल थी। 


अन्य पोस्ट