राजनांदगांव

407 बोरी अवैध धान परिवहन करते पकड़ाया
13-Dec-2024 2:50 PM
407 बोरी अवैध धान परिवहन करते पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 दिसंबर।
महाराष्ट्र से धमतरी परिवहन करते अवैध धान की 407 बोरी को पुलिस ने जब्त किया है। उक्त जब्त धान की कीमत 8 लाख 21 हजार 940 रुपए को कोहका थाना में अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंपी गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार 12 दिसंबर को मोहला-मानपुर एसपी वायपी सिंह के निर्देशन में एएसपी डीसी पटेल व डीएसपी हेडक्वार्टर मोहला ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी उप निरीक्षक संजय मेरावी के नेतृत्व में थाना कोहका क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से धान परिवहन करते महाराष्ट्र से धमतरी जा ट्रक को रोककर पूछताछ किया गया। जिसमें अवैध रूप से धान परिवहन किया जा रहा था। वाहन में 407 बोरी मात्रा 288.40 क्विंटल धान कीमती 8 लाख 21 हजार 940 रुपए को जब्त कर फूड इंस्पेक्टर को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया गया।
 


अन्य पोस्ट