राजनांदगांव

कलेक्टर-एसपी से भेंट कर जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 दिसंबर। अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के ग्राम विचारपुर के 36 मजदूरों का दल महाराष्ट्र राज्य के एक गांव गुड़हल्ली में मजदूरी करने गए हुए थे, जहां इन मजदूरों को वहां के ठेकेदार द्वारा बंधक बनाकर रखा गया था। मजदूरों को मजदूरी का मानदेय नहीं देने के साथ ही उन्हें अन्य प्रकार से प्रताडि़त किया जा रहा था। इस संबंध में मजदूरों द्वारा जिला प्रशासन से संपर्क किया गया।
जिला प्रशासन के संज्ञान में आने पर तत्काल कलेक्टर तुलिका प्रजापति एवं पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने मजदूरों के सकुशल घर वापसी के लिए उच्च स्तर पर पहल किया। मजदूरों का दल गुरुवार को सकुशल घर वापस हो गए हैं। सकुशल घर वापसी होने पर मजदूरों ने जिला कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर तुलिका प्रजापति एवं पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह के प्रति आभार जताया। मजदूरों के दल ने बताया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें घर वापसी के लिए प्रशासन स्तर पहल किया गया है। जिसके परिणाम स्वरुप वे अपने घर वापस हो सके हैं। मजदूरों ने बताया कि अपने घर सकुशल वापस होने पर उनके परिजन खुश है। मजदूरों के घर वापसी के दौरान सभी तरह की व्यवस्था प्रशासन द्वारा किया गया है। मजदूरों ने कलेक्टर और एसपी के प्रति इस कृतज्ञता के लिए आभार व्यक्त करते कहा कि अब वे किसी के बहकावे में ना आकर अपने गांव में ही रहकर काम करेंगे।
जबर्दस्ती गन्ना कटाई कार्य में लगाया
मिली जानकारी कके अनुसार मोहला-मानपुर जिल के कलेक्टर तुलिका प्रजापति एवं एसपी यशपाल सिंह ने गुरुवार को महाराष्ट्र के धाराशिव जिले के तुलजापुर थानांतर्गत गुलहल्ली गांव में ठेकेदार द्वारा जबर्दस्ती रोककर काम कराने के मामले में ग्राम विचारपुर के ग्रामीणों से मुलाकात की। ग्रामीणों ने बताया कि महाराष्ट्र नांदेड़ के ठेकेदार ने सभी मजदूर ग्रामीणों को मिर्ची तोडऩे के नाम से मजदूरी करने महाराष्ट्र नांदेड़ ले गया था, लेकिन ठेकेदार ने मिर्ची तोडऩे का काम न करवाकर गन्ना कटाई के काम में जबर्दस्ती लगाया। ग्रामीणों ने विरोध किया, लेकिन जान बूझकर इच्छा विरूद्ध कार्य कराते रहे और ठेकेदार ने किसी भी प्रकार का मजदूरी का भुगतान नहीं किया।
कलेक्टर एवं एसपी द्वारा ग्रामीणों को ठेकेदार के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई एवं मजदूरी का भुगतान किए जाने का आश्वासन दिया है। साथ ही आम जनता से अपील है कि अन्य राज्यों में नौकरी मजदूरी के लिए जाते समय अपने गांव के कोटवार व थाना प्रभारी को अवश्य सूचित करें।