राजनांदगांव

राजनांदगांव, 12 दिसंबर। भारतीय मजदूर संघ द्वारा देशभर में चलाए जा रहे श्रमिक संपर्क पखवाड़े का पिछले सप्ताह जिले व क्षेत्र में आगाज हो चुका है। भामसं कार्यकर्ता विभिन्न औद्योगिक इकाईयों व असंगठित क्षेत्र में जाकर संगठन के पिछले 70 वर्षों के कार्यों का लेखाजोखा प्रस्तुत कर रहे हैं और अब तक किए गए संघर्षों की जानकारियां देकर उपलब्धियां बता रहे हैं।
भामसं के जिला मंत्री नरेश साहू ने बताया कि राजनांदगांव जिले के विभिन्न अंचल खैरागढ़ जिले व मोहला-मानपुर जिले में श्रमिक संपर्क पखवाड़े के तहत पिछले दस दिनों में संगठित व असंगठित क्षेत्र के हजारों श्रमिकों से संपर्क हो चुका है। सभी ने भामसं के सिद्धांतों व विचारों के प्रति सजगता दिखाते श्रमिक हित में किए गए कार्यों में रूचि दिखा रहे हैं।
श्री साहू ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की माली दशा अत्यंत ही सोचनीय है, जिन्हें श्रम कानूनों के तहत न्यूनतम वेतन मिलता न ही भविष्य निधि का लाभ दिया जा रहा है और न ही बीमा चिकित्सा की समुचित व्यवस्था है, जहां सरकार नियोजक है वहां भी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का बेहद शोषण हो रहा है। निजी क्षेत्र में भी बुराहाल है, आठ की जगह बारह-बारह घंटे तक मजदूरों से काम लिया जा रहा है और उन्हें सुविधाओं के नाम ठेंगा दिखाया जा रहा है। इस दौरान गोपाल पुजारी, हेमंत साहू, सौम्य पुजारी, उत्तरा साहू, मालती मंडावी, भारती शर्मा, धनेश्वरी साहू, दुकालू कौशिक सहित बड़ी संख्या में भामसं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह अभियान आगामी 20 दिसंबर तक अनवरत तौर पर प्रारंभ रहेगा।