राजनांदगांव

रैली को महापौर ने दिखाई हरी झंडी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 दिसंबर। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत भारत सरकार द्वारा स्वच्छ शौचालय अभियान 2.0 तथा सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 9 से 20 दिसंबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न गतिविधिया आयोजित करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। नागरिकों को स्वच्छता से जोडऩे व स्वच्छता अपनाने जागरूक करने मंगलवार को शीतला माता मंदिर परिसर से स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ हुआ। जिसमें अधिकारी-कर्मचारियों, स्वच्छता दीदीयों व सफाई मित्रों ने सिद्ध पीठ मां शीतला माता मंदिर परिसर तथा रानीसागर व बूढ़ासागर के किनारे स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की। सफाई अंतर्गत साफ-सफाई कर कटीली झाडियां काटकर, झिल्ली पन्नी उठाया गया।
स्वच्छता अभियान के प्रथम दिन नगर निगम परिसर से स्वच्छता रैली निकाली गई। रैली में स्वच्छता दीदीयॉ एवं स्कूल के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली। रैली को महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के प्रमुख मार्गों में भ्रमण कर स्वच्छता से जुडऩे व स्वच्छता अपनाने का संदेश जन-जन को दिया। स्वच्छता अभियान में स्वच्छता के नोडल अधिकारी व कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी, स्वच्छता दीदी तथा सफाई मित्र तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।