राजनांदगांव

स्टेट स्कूल के व्हालीबॉल मैदान में आयोजित हो रही प्रतियोगिता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 दिसंबर। केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र द्वारा आयोजित पॉवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय व्हालीबाल प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ स्टेट स्कूल स्थित व्हालीबॉल मैदान में बुधवार सुबह 10 बजे किया गया। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के अंतर्गत आने वाले विभिन्न रीजन की 10 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ सीएसपीडीसीएल राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता शिरीष सेलट के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
मुख्य अतिथि श्री सेलट ने कहा कि कंपनी द्वारा ऐसे आयोजन का उद्देश्य है कि कर्मचारी खेलें। जिससे उनका सारा तनाव दूर हो जाए। उन्होंने कहा हार-जीत मायने नहीं रखता, सभी में आपसी भाईचारा बना रहे और टीम भावना से खेलें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे अधिकारी एवं कर्मचारियों का आपसी समझ एवं भाईचारे में वृद्धि होती है। साथ ही अपनी बेहतर कार्यशैली का उल्लेख कर दूसरे कर्मचारियों को भी प्रेरित करने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। विशिष्ट अतिथि अधीक्षण अभियंता केसी खोटै, क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद राजनांदगांव क्षेत्र के सचिव कार्यपालन अभियंता बीरबल उइके, कार्यपालन अभियंता आरके गोस्वामी, एडी टंडन, एनके साहू, सुरेश जाटवार, सहायक अभियंता अनिल रामटेके, रोहित मंडावी, अनिल मिंज, प्रकाश सोनटापर, डी. दिलेश्वर राव, वीरेन्द्र देवांगन, लालाराम पटेल, लोकेश्वर श्रीवास सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी व खेलप्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
प्रदेश स्तरीय इस विद्युत प्रतिस्पर्धा में 10 टीमों यथा मेजबान टीम राजनांदगांव क्षेत्र, कोरबा पूर्व, कोरबा पश्चिम, मड़वा प्रोजेक्ट, अंबिकापुर क्षेत्र, रायपुर केन्द्रीय, रायपुर क्षेत्र, जगदलपुर क्षेत्र, दुर्ग क्षेत्र एवं बिलासपुर क्षेत्र के खिलाडिय़ों एवं मैनेजरों ने खेल भावना से खेल प्रदर्शन करने का संकल्प लिया। राजनांदगांव क्षेत्र में इस प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 13 दिसंबर तक किया जा रहा है। इस समारोह में जिला व्हालीबॉल संघ राजनांदगांव द्वारा नियुक्त निर्णायक की टीम में संध्या पद्म, अभिषेक रजक, समर अब्बास एवं निसार अब्बास शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन पीआरओ धर्मेन्द्र शाह मंडावी ने किया।
मेजबान टीम ने दुर्ग क्षेत्र को 2.0 से दी करारी शिकस्त
प्रतियोगिता में मेजबान टीम राजनांदगांव क्षेत्र ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते दुर्ग क्षेत्र की टीम को 2.0 से करारी शिकस्त दी। मैच के पहले सेट में दोनों टीमों ने आक्रमक खेल दिखाते शानदार प्रदर्शन किया। पहले ही सेट में मेजबान टीम ने 1.0 की बढ़त बनाकर मेहमान टीम बिलासपुर पर दबाव बनाया। दूसरे मैच कोरबा पूर्व और बिलासपुर क्षेत्र के बीच खेला गया। जिसमें कोरबा पूर्व ने शानदार प्रदर्शन करते बिलासपुर क्षेत्र को 2.0 से पराजित किया।
तीसरा मैच कोरबा वेस्ट एवं मड़वा प्रोजेक्ट के बीच खेला गया। जिसमें कोरबा वेस्ट ने 2.0 मैच को जीता। चौथा मैच रायपुर क्षेत्र और जगदलपुर क्षेत्र के मध्य खेला गया। जिसमें रायपुर क्षेत्र की टीम 2.0 से विजयी रहा। पांचवा मुकाबला अंबिकापुर क्षेत्र और कोरबा ईस्ट के बीच खेला गया।
इस मैच में कोरबा ईस्ट की टीम 2.0 से जीती। विदित हो कि पॉवर कंपनीज अंतरक्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 25.25 पॉइंट के तीन सेटों में किया जा रहा है।