राजनांदगांव

11 से अंतरक्षेत्रीय विद्युत वॉलीबॉल स्पर्धा
10-Dec-2024 3:39 PM
11 से अंतरक्षेत्रीय विद्युत वॉलीबॉल स्पर्धा

राज्य के विद्युत कंपनियों की 10 टीमें लेंगी हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र के मेजबानी में कल 11 से 13 दिसंबर  तक अंतरक्षेत्रीय  विद्युत व्हालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन स्टेट स्कूल स्थित व्हालीबॉल मैदान में किया जा रहा है। प्रदेश स्तरीय इस प्रतियोगिता में विद्युत कंपनियों के अधिकारी-कर्मचारियों को क्रीड़ा के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा, प्रतिबद्धता एवं खेल भावना को प्रदश्रित करने का अवसर प्राप्त होगा।

विद्युत कंपनी  के क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के सचिव कार्यपालन अभियंता बीरबल उइके ने  बताया कि राज्य के विद्युत कंपनियों की 10 टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है। 
राजनांदगांव के स्टेट स्कूल स्थित व्हालीबॉल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता में कोरबा पूर्व, कोरबा पश्चिम, मड़वा (जांजगीर चांपा), बिलासपुर क्षेत्र, रायपुर केन्द्रीय, रायपुर क्षेत्र, जगदलपुर क्षेत्र, राजनांदगांव क्षेत्र, दुर्ग क्षेत्र एवं अम्बिकापुर क्षेत्र के टीमों के खिलाड़ी अपने खेल जौहर का प्रदर्शन करेंगे। सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटकर लीग पद्धति से मैच खेले जाएंगे।

सभी मैचों के लिए निर्णायक की भूमिका में जिला व्हालीबॉल संघ द्वारा नियुक्त रेफरी उपस्थित रहेंगे। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता  शिरीष सेलट के मुख्य आतिथ्य में होगा।


अन्य पोस्ट