राजनांदगांव

बिना लाईसेंस -हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर किया जागरूक
10-Dec-2024 3:27 PM
बिना लाईसेंस -हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर किया जागरूक

यातायात टीम ने कॉलेज विद्यार्थियों को दी यातायात नियमों की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 दिसंबर।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के ग्राम मोंगरा में 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा कैम्प शासकीय लाल चक्रधर शाह कॉलेज के आयोजन में यातायात नियमों की जानकारी दी गई। जिसमें कॉलेज-स्कूल के विद्यार्थियों को 16 साल पूर्ण होने के बाद बिना गियर वाली गाड़ी की लाईसेंस बनाने की जानकारी दी। 

मिली जानकारी के अनुसार 9 दिसंबर को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के एसपी वायपी सिंह के निर्देशन में एएसपी पीताम्बर पटेल, डीसी पटेल व डीएसपी हेडक्वार्टर मोहला राजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी शेषनारायण देवांगन की टीम द्वारा ग्राम मोंगरा में 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा अं. चौकी के शासकीय लाल चक्रधर शाह कॉलेज कैम्प में प्रो. ओमप्रकाश राणा एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में यातायात नियमों की जानकारी दी गई। जिसमें यातायात जनजागरूकता अभियान हमर सुरक्षा-हमर जिम्मेदारी के तहत ग्राम मोंगरा स्कूल के छात्र-छात्राएं व शिक्षकों को सुरक्षित वाहन चलाने के नियमों की समझाईश दी गई। इसके अलावा दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करने, दोपहिया वाहन में दो से अधिक सवारी नहीं करने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने, नशे की हालात में वाहन नहीं चलाने और चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का उपयोग करने तथा अपने कम उम्र के नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने नहीं देने और 16 साल के आयु पूर्ण होने के बाद बिना गियर का लाइसेंस बनवाकर ही वाहन चलाने दिया जाए और कोई भी व्यक्ति बिना लाइसेंस वाहन नहीं चलाएं। नशे की हालात में वाहन नहीं चलाएं, लर्निंग एवं परमानेंट लाइसेंस बनाने की जानकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं को दिया गया।

आज से ही यातायात नियम का पालन करते अपने पालकों को भी घर जाकर यातायात नियमों की जानकारी के बारे में बताएं और दुर्घटनाओं से सुरक्षित रहना है तो यातायात नियम का पालन करना अनिवार्य है। सभी को समझाईश दिया गया।-


अन्य पोस्ट