राजनांदगांव
यूपी के ठगों से 957 नकली पेन ड्राइव, 33 हजार व दो बाइक जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 दिसंबर। उत्तरप्रदेश के आगरा और मथुरा जिले के रहने वाले 4 ठगों को पुलिस ने पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। उक्त गिरोह के सदस्य दो अलग-अलग गुटों में बंटकर शहर में नकली पेन ड्राइव बेचकर लोगों से ठगी कर रहे थे। आरोपियों से पुलिस ने कुल 957 नग नकली पेन ड्राइव व ठगी के 33 हजार रुपए जब्त किए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने कोतवाली थाना क्षेत्र के लखोली के संजय नगर और बसंतपुर थाना क्षेत्र के बांसपाई पारा में दो दुकानदारों को अपना शिकार बनाया था। दो गुट में बंटकर आरोपियों ने इन स्थानों पर पेन ड्राइव के डेमो के लिए स्टॉल लगाने की बात कही। वहीं उन्हें अधिक मुनाफा का झांसा देकर अपने नकली पेन ड्राइव को खपा दिया और कुल 33 हजार रुपए की ठगी कर फरार हो गए। दुकानदारों ने जब पेन ड्राइव को देखा तो वह प्लास्टिक का सिर्फ खोखा निकला। उसके अंदर चिप नहीं लगा था।
मामले की शिकायत कोतवाली और बसंतपुर पुलिस थाना पहुंची तो पुलिस ने पातसाजी कर आरोपी सतेन्द्र सोलंकी (27) नरौली मथुरा (उ.प्र.), मनीष पाराशर (31) मथुरा (उ.प्र.), अजय पाराशर (29)आगरा (उ.प्र.) एवं संजय पारागर (38)कुबेरपुर आगरा (उ.प्र.) को गिरफ्तार किया। आरोपियों से दो बाइक भी जब्त किया गया। आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना पाए जाने से 8 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया गया, जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल दाखिल किया गया।


