राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 दिसंबर। खैरागढ़ जिले की ठेलकाडीह पुलिस ने दूसरी शादी कर पत्नी को दहेज के लिए प्रताडि़त करने के आरोप में एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत आरोपी पर शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी शादी करने का भी आरोप है। दूसरी पत्नी भी एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक मोहारा प्राइमरी स्कूल में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत लोमस वर्मा पर शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी शादी करने व नवविवाहिता पत्नी को दहेज के लिए प्रताडि़त करने की ठेलकाडीह थाना में शिकायत हुई थी। पुलिस ने जांच के पश्चात शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
शिक्षिका पत्नी का आरोप है कि सहायक शिक्षक वर्मा 2020 में एक अन्य लडक़ी से विवाह कर चुके थे। अप्रैल 2024 में उन्होंने दोबारा शादी की। शादीशुदा होने की जानकारी को आरोपी द्वारा छुपाया गया। जिसकी जानकारी हाल ही में सामने आई है। वहीं दूसरी शादी करने के बाद पत्नी को लगातार आरोपी अलग-अलग शारीरिक कारणों का हवाला देकर अपने से दूर रखता था। पत्नी पर शारीरिक और मानसिक रूप से यातना भी देता था। साथ ही आरोपी शिक्षक नवविवाहिता से दहेज की भी मांग कर रहा था।
नवविवाहिता ने आरोपी के अलावा उसके परिजनों से भी दहेज मांग करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने फिलहाल आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


