राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 दिसंबर। मोहला-मानपुर जिले में सोमवार दोपहर बाद एक बाइक सवार युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान काफी देर बाद हुई। बाइक में सवार दूसरा युवक जख्मी हो गया है। जिसका इलाज राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक कल दोपहर बाद गणेश टेकरी के पास एक तेज रफ्तार मोटर साइकिल सीधे ट्रक से जा भिड़ी। ट्रक के पहिये के नीचे आने से बाइक में सवार अंबागढ़ चौकी शहर के केशव ताम्रकार की मौत हो गई। वहीं दुर्र्घटना में मोटर साइकिल में पीछे बैठे अब्दुल सिद्धीकी जख्मी हो गया।
हादसे की खबर के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को अस्पताल लाया। जहां केशव ताम्रकार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घायल युवक अब्दुल की स्थिति नाजुक होने की वजह से चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


