राजनांदगांव

कचरा पाए जाने पर आयुक्त ने जताई नाराजगी
08-Dec-2024 3:26 PM
कचरा पाए जाने पर आयुक्त ने जताई नाराजगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 दिसंबर।
नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा शनिवार सुबह सफाई कार्य का निरीक्षण करने वार्डों में पहुंचे। उन्होंने बल्देवबाग, नया बस स्टैंड, सिविल लाईन, तुलसीपुर, ममता नगर में साफ-सफाई  का औचक निरीक्षण कर सफाई में सुधार के निर्देश दिए।

आयुक्त विश्वकर्मा ने बल्देवबाग में सफाई देख कचरा पाए जाने पर नाराजगी  व्यक्त कर सफाई ठेकेदार को सफाई में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने नाली-नालों की नियमित सफाई करने कहा। साथ ही हाजरी रजिस्टर की जांच कर अनुपस्थित कर्मचारी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी बिना कारण अनुपस्थित नहीं रहेंगे तथा निर्धारित समय तक सफाई करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने नये बस स्टैण्ड में प्रतिदिन परिसर की सफाई कराने स्वास्थ्य अधिकारी  राजेश मिश्रा को निर्देशित किया। हाईटेक शौचालय का निरीक्षण कर नियमित सफाई  करने तथा आउट लेट पाईप मरम्मत करने कहा, ताकि यात्रियों को गंदगी का सामना न करना पडे। 

आयुक्त ने बस स्टैण्ड के आस पास के दुकानदारों, होटल व फल विक्रेताओ को साफ -सफाई रखने, डस्टबिन का उपयोग करने, झिल्ली पन्नी यूज नहीं करने समझाईस दी। उन्होंने कहा कि रोड में व नाली के उपर ठेला खोमचा नहीं लगाना है, जिनके द्वारा लगाया गया है वे हटा लें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने तुलसीपुर ममता नगर में साफ -सफाई देख नियमित रूप से सफाई कर कचरा उठाने निर्देशित किया। डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाली दीदीयों से चर्चा कर कचरा संग्रहण की जानकारी लेकर घर में ही अलग-अलग गीला-सूखा कचरा देने तथा हर माह यूजर चार्ज देने समझाने कहा। 

आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने मिलचाल एसएलआरएम सेन्टर का निरीक्षण कर प्रभारी से कचरा संग्रहण व पृथककरण की जानकारी ली। उन्होंने शौचालय का निरीक्षण कर साफ -सफाई  रखने तथा आवश्यक मरम्मत के निर्देश दिए। आयुक्त द्वारा सिविल लाईन उद्यान का निरीक्षण कर उद्यान में घूमने व खेलने वालों से रूबरू हो चर्चा की।  उन्होंने कहा कि जिनके द्वारा नाली के उपर अतिक्रमण किया गया है, उन्हें हटाने नोटिस जारी करें, नहीं हटाने पर तोडऩे की कार्रवाई करें।  निरीक्षण के दौरान मिशन क्लीन सिटी सह प्रभारी पवन कुर्रे, उद्यान सह प्रभारी दिलीप गिरी सहित सफाई दरोगा, वार्ड चपरासी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट