राजनांदगांव

अवैध शराब परिवहन, 5 गिरफ्तार
07-Dec-2024 2:51 PM
अवैध शराब परिवहन, 5 गिरफ्तार

चिखली पुलिस और सायबर सेल की टीम ने की कार्रवाई

राजनांदगांव, 7 दिसंबर। अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले आरोपियों पर चिखली चौकी पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। टीम ने 120 पौवा शराब व दोपहिया वाहन को जब्त किया। वहीं 35 पौवा मदिरा शराब व एक्टिवा जब्त किया। पुलिस ने कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। कुल 2 प्रकरणों में आरोपियों के कब्जे से देशी शराब एवं 2 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती 54 हजार 650 रुपए को जब्त किया।

4 दिसंबर को सायबर सेल एवं चौकी चिखली पुलिस द्वारा पुख्ता सूचना के आधार पर भेड़ीकला अग्रवाल पोहा मिल के पास अवैध शराब बिक्री के लिए परिवहन कर रहे आरोपी प्रदीप कुमार पारधी व प्रकाश पारधी के कब्जे से 120 पौवा शोले प्लेन देशी मदिरा शराब कीमती 10800 रुपए एवं मोटर साइकिल कीमती लगभग 25 हजार रुपए कुल कीमती 35 हजार 800 रुपए को जब्त कर विधिवत कार्रवाई किया गया। आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी प्रकाश पारधी द्वारा उक्त 120 पौवा को कुंदन चौधरी के कहने पर ले जाना बताने पर आरोपी कुंदन चौधरी को शीतला मंदिर तालाब के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध साक्ष्य पाए जाने से गिरफ्तार किया गया। 

इसी तरह ग्राम गठुला धर्मकांटा के पास मेन रोड में आरोपी टाकेश्वर साहू व गजेन्द्र कन्नौजे के कब्जे से 35 पौवा देशी शराब कीमती 3850 रुपए एवं एक मोपेड़ कीमती 15 हजार रुपए कुल कीमती 18 हजार 850 रुपए को जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा सदर 34(2) आबकारी एक्ट के तहत साक्ष्य सबूत पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया। 

आरोपी प्रकाश पारधी एवं कुंदन चौधरी दोनों आदतन अपराधी हैं। दोनों के खिलाफ पूर्व में कई मामले आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज हैं।
 


अन्य पोस्ट