राजनांदगांव

आटो से शराब परिवहन, आरोपी पकड़ाया
07-Dec-2024 2:47 PM
आटो से शराब परिवहन, आरोपी पकड़ाया

मुचलका पर रिहा

राजनांदगांव, 7 दिसंबर। शराब परिवहन करने वाले आरोपी को पुलिस ने वाहन के साथ पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से 18 पौवा देशी व अंग्रेजी शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन आटो को बरामद किया। 

मिली जानकारी के अनुसार 4 दिसंबर को सुकुलदैहान पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम लिटिया से सुकुलदैहान की ओर से आटो में एक व्यक्ति मात्रा से अधिक शराब परिवहन कर रहा है। सूचना पर मुखबीर के बताए अनुसार रेड कार्रवाई किया गया। आरोपी बेनूराम मारकंडे के आटो में रखे एक पीले रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर से कुल 18 पौवा देशी एवं अंग्रेजी शराब कीमती 2020 रुपए को जब्त कर आरोपी बेनूराम को गिरफ्तार किया गया। जुर्म जमानतीय होने पर तथा आरोपी द्वारा जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(ए) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया 
 


अन्य पोस्ट