राजनांदगांव

फेसबुक पर अश्लील वीडियो फैलाया, गिरफ्तार
07-Dec-2024 2:21 PM
फेसबुक पर अश्लील वीडियो फैलाया, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 दिसंबर।
फेसबुक के माध्यम से अवयस्क बालिका की अश्लील वीडियो फैलानेवाले आरोपी को बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। वर्ष 2023 से घटना कारित कर लुकछिप रहा था, जिसे मोबाइल नंबर के आधार पर पतासाजी कर पुलिस ने हिरासत में लिया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल कीमती 8 हजार रुपए को जब्त किया। 

मिली जानकारी के अनुसार लापता शोषित बच्चों के लिए राष्ट्रीय केंद्र द्वारा प्रेषित साईबर टीप लाईन रिपोर्ट 131821105 जिसमें सोशल मीडिया पर बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित किए जा रहे अपराधों की जांच कार्रवाई अपराध पंजीबद्ध किए जाने के लिए साईबर टीप लाईन रिपोर्ट 5 पन्ने, आईपीडीआर धारक का नाम-पता 3 पन्ने साईबर टीप लाईन रिपोर्ट 01 सीडी मय कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव द्वारा साईबर टीप लाईन रिपोर्ट के संबंध में कार्रवाई करने हेतु प्रेषित जानकारी एक प्रति प्राप्त हुआ। जिसका अवलोकन किया गया। 

संपूर्ण अवलोकन पर अपराध धारा 67(ठ) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, का अपराध घटित होना पाए जाने पर आईपीडीआर से प्राप्त मोबाइल नंबर 7587753512 के धारक मयंक मानिकपुरी वार्ड नं. 40 चौखडिय़ापारा राजनांदगांव के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। 

आरोपी के मोबाइल नंबर का लोकेशन ग्राम बिजली नारायणपुर मिलने पर पुलिस टीम रवाना होकर आरोपी मयंक को पुलिस हिरासत में लेकर थाना बसंतपुर लाकर पूछताछ करने पर अपराध कबूलने पर आरोपी को न्यायालय द्वारा अरनेश कुमार विरूद्व बिहार राज्य अन्य क्रिमिनल अपील नं. 1277/2017 दिनांक 2 जुलाई 2024 के निर्देशों के पालन में धारा 35(1)(बी)(3) बीएनएसएस का शपथ पत्र लेकर रिहा किया गया।
 


अन्य पोस्ट