राजनांदगांव

15 दुकानदारों से 10 हजार जुर्माना
06-Dec-2024 2:49 PM
15 दुकानदारों से 10 हजार जुर्माना

5.50 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त

प्रतिबंधित प्लास्टिक को लेकर कार्रवाई अभियान जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 दिसंबर।
नगर निगम की टीम ने प्रतिबंधित प्लास्टिक के विरूद्ध कार्रवाई अभियान छेड़ दिया है। इसी कड़ी में टीम ने बाजार क्षेत्र के 15 दुकानदारों पर 10 हजार 200 रुपए जुर्माना और 5.50 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की है।

नगर निगम की टीम ने अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग करने वाले दुकानदारों पर प्रतिदिन कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को बाजार क्षेत्र गुडाखू लाईन, जूनीहटरी के दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करने वाले 15 दुकानदारों से कार्रवाई के तहत 10 हजार 2 सौ रुपए जुर्माना वसूल कर 5.50 किलो पालीथिन जब्त किया।

नगर निगम आयुक्त  अतुल विश्वकर्मा ने  कहा कि निगम का स्वास्थ्य अमला शहर में प्रतिदिन सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग एवं विक्रय नहीं करने समझाईस दे रहे हैं। समझाईस उपरांत विक्रय व उपयोग करते पाए जाने पर कार्रवाई कर रहे हैं। कार्रवाई की कड़ी में गुडाखू लाइन जूनीहटरी के बजाज  प्लास्टिक पर 3 हजार रुपए,  देवांगन चना दुकान पर 2 हजार रुपए, अरिहंत एजेंसी  एवं प्रकाशचंद नेमीचंद चना दुकान से 1-1 हजार रुपए,  प्रकाश फुट व सुनील फुटवेयर  से 5-5 सौ रुपए,  बसंत किराना स्टोर, गंगा चना दुकान, उमेशचंद कृष्ण कुमार किराना स्टोर व शंकर ट्रेडर्स से 3-3 सौ रुपए,  सुहानी अंडा दुकान, मोहन टोस्ट, किशोर फल,  नानक फल व हरहर महादेव फल दुकान से 2-2 सौ रुपए कुल 10 हजार 2 सौ रुपए जुर्माना वसूला गया एवं 5.50 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक भी जब्ती की गई। उक्त अभियान प्रतिदिन जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट