राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 दिसंबर। हिन्दू संस्कति सुरक्षा मंच के बैनर तले हिन्दू संगठन और विभिन्न समाज के लोगों ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन करते शहर में रैली निकाली। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे लगातार अत्याचार, धार्मिक स्थलों में तोडफ़ोड़ की निंदा करते रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
प्रदर्शन को लेकर मंगलवार को हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों एवं विभिन्न समाज के लागों ने महावीर चौक फ्लाई ओवर के नीचे एकत्रित होकर दोपहर को इस कार्यक्रम में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसके बाद बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार एवं धार्मिक स्थलों में तोडफ़ोड किए जाने की निंदा की। साथ ही बांग्लादेश में रह रहे हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार से उचित कार्रवाई की मांग भी की गई। रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई।
धरना प्रदर्शन के बाद सर्विस लेन होते हुए रैली निकाली गई। इस दौरान मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी भी की ई। रैली कलेक्टोरेट पहुंची, जहां राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।
कार्यक्रम के दौरान हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों में विष्णु साहू, नीरज बाजपेयी, मनोज बैद, नीलकंठ गढ़े, नंदूराम साहू, राधेश्याम शर्मा, अशोक शर्मा, नीलू शर्मा, अमर ललवानी, प्रकाश यादव, अतुल रायजादा, शिव वर्मा, किशुन यदु, त्रिगुण सदानी, चंद्रेश जैन, सुनील सेन, रविन्द्र वैष्णव, मनोज चौधरी, शरद तिवारी सहित बड़ी संख्या में हिन्दू संगठन एवं विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।