राजनांदगांव

अवैध रूप से शराब रखने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
04-Dec-2024 2:33 PM
अवैध रूप से शराब रखने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 दिसंबर।
अवैध रूप से शराब बड़ी मात्रा में शराब रखने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों एवं अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 2 दिसंबर को मुखबीर की सूचना पर घटनास्थल रवि वर्मा का घर राहुल नगर लखोली राजनांदगांव में घेराबंदी कर आरोपी अशीष बघेल 23 साल निवासी प्रधानमंत्री आवास योजना आवास संतोषी नगर लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव के कब्जे से 33 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 2970 रुपए एवं 9 पौवा गोवा अंग्रेजी व्हीस्की शराब कीमती 1080 रुपए तथा 8 पौवा सीजी ब्राण्ड अंग्रेजी कीमती 960 रुपए जुमला 50 पौवा शराब कीमती 5010 रुपए को जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी का कृत्य आबकारी अधिनियम के तहत अपराध सबूत पाए जाने से धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर कार्रवाई कर हिरासत में लिया गया। 

प्रकरण में मुख्य आरोपी रवि वर्मा 27 वर्ष साकिन राहुल नगर वार्ड नं. 32 लखोली पुलिस को देखकर भाग गया था, जिसे 3 दिसंबर को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। दोनों आरापियों को न्यायिक अभिरक्षा पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल दाखिल किया गया। आरोपी रवि वर्मा आदतन आरोपी है। पूर्व में भी आबकारी एक्ट के मामले में चालान किया जा चुका है।

 


अन्य पोस्ट