राजनांदगांव

विहिप-बजरंग दल के सदस्यों ने देखा फिल्म साबरमती
04-Dec-2024 2:32 PM
विहिप-बजरंग दल के सदस्यों  ने देखा फिल्म साबरमती

विहिप-बजरंग दल के सदस्योंने दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 दिसंबर।
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के सदस्यों ने फिल्म साबरमती के प्रदर्शन को देखा। फिल्म को देखने बड़ी संख्या में संगठन की मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी की बहनें शामिल थी। फिल्म देखने के बाद सदस्यों ने बताया कि जिस तरह षड्यंत्र कर, साजिश के साथ छोटे-छोटे बच्चों एवं महिलाओं से भरे सावरमती एक्सप्रेस के दो कोच को पेट्रोल छिडक़कर दरवाजों को बंद कर आग के हवाले किया था, अत्यंत ही हृदय विदारक था। अयोध्या से आने वाली इस ट्रेन के दो डिब्बों में ज्यादातर महिलाओं एवं छोटे-छोटे बच्चों सहित कुल 59 लोगों का जलकर मरना इंसानियत को शर्मसार करने वाला है। लगभग 158 सदस्यों ने इस फिल्म को देखने के बाद बाहर निकलकर उन 59 मृतात्माओं को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सदस्यों ने निर्माता, निर्देशक एवं कलाकारों के हौसलों को साधुवाद दिया। इस आयोजन में विश्व हिंदू परिषद के शहर अध्यक्ष योगेश बागड़ी, प्रशांत दुबे, सुनील सेन, बाबाजी बौद्ध, भरत साहू, राहुल मिश्रा, प्रिंस हाथीबेड एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट