राजनांदगांव

शहर में जागरूकता फैलाने निकली बाइक रैली
04-Dec-2024 2:31 PM
शहर में जागरूकता फैलाने निकली बाइक रैली

 नगर में हुए विविध आयोजन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 दिसंबर।
समता जन कल्याण समिति राजनांदगांव द्वारा विश्व एड्स दिवस पर एचआईवी एड्स की रोकथाम के लिए मंगलवार को शहर में बाईक रैली का आयोजन किया गया। रैली में 35 बाईकर्स ने हिस्सा लिया। बाईकर्स ने विभिन्न स्लोगन एवं पोस्टर हाथों में लेकर रैली निकाली। रैली को हरी झंडी संस्था के अध्यक्ष शिशुपाल खोब्रागढ़े ने दिखाकर रवाना किया।

रैली कमला कॉलेज से निकलकर महामाया चौक होते हुए नंदई चौक, गंज चौक, जयस्तंभ चौक से होकर भदौरिया चौक होकर कमला कॉलेज चौक में समापन किया गया। यहां संस्था द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को पाम्प्लेट बांटकर रेड रिबन लगाकर जागरूक किया। रंगोली के माध्यम से भी आम नागरिक को एचआईवी के प्रति जानकारी दी गई। कमला कॉलेज राजनादगांव द्वारा एनएसएस कैम्प का आयोजन ग्राम सालिकझिटिया में किया गया, जहां कार्यक्रम प्रबंधक नागेश्वर मुंजारे द्वारा समाज में एचआईवी के प्रभाव, फैलने के कारण व बचाओ के उपाय पर जानकारी दी।

कार्यक्रम का आयोजन नागेश्वर मुंजारे, कार्यक्रम प्रबंधक लक्षित हस्तक्षेप परियोजना राजनांदगांव द्वारा किया गया। जिसमें उनकी टीम ने सहयोग दिया।
 


अन्य पोस्ट