राजनांदगांव

बाइक सवार युवक की सडक़ हादसे में मौत, दो जख्मी
02-Dec-2024 3:18 PM
बाइक सवार युवक की सडक़ हादसे में मौत, दो जख्मी

लडक़ी पसंद करने जा रहा था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 दिसंबर।
छुरिया क्षेत्र में आज सुबह एक युवक अपने साथी के साथ लडक़ी पसंद करने जाने के दौरान एक अन्य बाइक से भिडं़त होने से उसकी मौत हो गई। वहीं साथी युवक व सामने वाले बाइक सवार इस घटना से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उक्त घटना आज सुबह लगभग 11 बजे की बताई जा रही है।  छुरिया थाना प्रभारी संतोष भुआर्य ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि मृतक बागनदी क्षेत्र का रहने वाला है। वहीं घायलों में एक कुल्लूबंजारी क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार बागनदी क्षेत्र के कनेरी गांव के रहने वाला 22 वर्षीय आकाश मंडावी अपने एक परिचित के साथ बूचाटोला की ओर जा रहा था। इसी बीच सामने आ रही मोटर साइकिल से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में आकाश मंडावी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। जबकि कुल्लूबंजारी के रहने वाले खिलावन पटेल को गंभीर चोंट पहुंची है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने एक साथी को लेकर लडक़ी पसंद करने के लिए बूचाटोला गांव जा रहा था। सामने से आ रही घायल खिलावन पटेल की बाइक से उसकी मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर हो गई। 
पुलिस का कहना है कि दोनों मोटर साइकिल तेज रफ्तार में थे। बूचाटोला मार्ग से खिलावन पटेल मुख्य मार्ग की ओर अपनी बाइक को लेकर तेज रफ्तार में दौड़ रहा था। इसी बीच दोनों मोटर साइकिल आपस में भिड़ गए। घायलों को छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। पुलिस का कहना है कि तेज गति में होने के कारण यह हादसा हुआ है। मामले में विवेचना जारी है।
 

 


अन्य पोस्ट