राजनांदगांव
.jpg)
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 30 नवंबर। शहर से सटे बांकल में भिलाई इस्पात संयंत्र के एक सेवानिवृत्त कर्मी की अधजली लाश मिली। पुलिस जांच कर रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी मोहित गर्ग मौके पर पहुंचे।
प्रारंभिक जांच में मामला खुदकुशी से जोड़कर देखा जा रहा है। रात लगभग 01-02 बजे के बीच उक्त व्यक्ति ने यह घातक कदम उठाया। मृतक की उम्र करीब 65 वर्ष बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक बसंतपुर थाना क्षेत्र के बांकल के रहने वाले बहुरसिंग निषाद का शव शनिवार सुबह जली हालत में मिला। इस घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल है।
बताया जा रहा है कि बहुरसिंग बीती रात को लगभग 10 बजे घर से निकला था। घर से करीब 300 मीटर दूर स्थित स्थान में आज सुबह उसका शव अधजली हालत में मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद फॉरेसिक टीम ने भी जांच के लिए घटनास्थल को अपने दायरे में लिया।
मृतक कुछ साल पहले भिलाई इस्पात प्लांट से वीआरएस लेकर एक पोहा मिल में बतौर गार्ड का काम कर रहा था। दिवाली से पहले मृतक ने वहां से भी काम छोड़ दिया था।
ऐसी जानकारी मिली है कि मृतक को कुछ शारीरिक समस्याएं थी। विशेषकर वह हृदय संबंधी रोग और चलने-फिरने की समस्या से जूझ रहा था। यह भी चर्चा है कि मृतक ने कुछ माह पहले भी आत्महत्या करने का असफल प्रयास किया था। अपुष्ट रूप से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
बसंतपुर थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन ने 'छत्तीसगढ़Ó को बताया कि बीती रात को आग लगाकर जान देने के मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या लग रहा है।
ज्ञाता दें कि राजनांदगांव शहर में पिछले कुछ महीनों के भीतर लगभग 4 युवाओं ने आग लगाकर खुदकुशी की है। अब यह मामला सामने आते ही आत्महत्या की बढ़ती घटना को लेकर बहस छिड़ गई है। बहरहाल बांकल गांव में हुए इस घटना की तफ्तीश चल रही है।