राजनांदगांव

दो सड़क हादसों में 3 मौतें, 3 घायल
30-Nov-2024 9:44 PM
दो सड़क हादसों में 3 मौतें, 3 घायल

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

राजनांदगांव, 30 नवंबर। राजनांदगांव शहर के दो अलग-अलग स्थानों में हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसों में 4 घायल हुए हैं। एक घटना बीती शाम की है। वहीं दूसरी घटना आज सुबह की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को सुकुलदैहान क्षेत्र के संगवारी ढ़ाबा बम्हनीटोला के पास एक ट्रेक्टर और मोटर साइकिल के आपस में टकराने से दो युवक लोमेश साहू और युवराज साहू की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों सुकुलदैहान के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि बाइक में सवार होकर लोमेश और युवराज अपने एक दोस्त हिमांशु देवांगन के साथ धनगांव से सुकुलदैहान की ओर लौट रहे थे। इस दौरान ट्रेक्टर से भिडं़त हो गई। मौके पर लोमेश और युवराज की मौत हो गई। जबकि हिमांशु देवांगन घायल हो गया, जिसे रायपुर भेजा गया। परिवार के एक सदस्य का कहना है कि हिमांशु की स्थिति भी गंभीर है, वह कोमा में है। सुकुलदैहान पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

इधर शनिवार सुबह कन्हारपुरी बायपास में एक हादसे में एक पिकअप और मोटर साइकिल में हुए भिड़ंत में एक युवक की जान चली गई। मिली जानकारी के मुताबिक बेदराम बंजारे दो साथियों के साथ मोटर साइकिल में सवार होकर बायपास से गुजर रहा था। इस दौरान मैक्स पिकअप वाहन से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें एक महिला, एक बच्चा समेत तीन लोग जख्मी हो गए। कोतवाली थाना प्रभारी संजय बरेठ ने 'छत्तीसगढ़' को बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस बीच मैक्स पिकअप वाहन चालक वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि वाहन को जब्त कर लिया गया है।


अन्य पोस्ट