राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 नवंबर। आठ माह पूर्व नाबालिग बालिका को शादी का प्रलोभन देकर अपहरण कर दीगर राज्य में शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने मध्यप्रदेश से पकडक़र कार्रवाई किया। नाबालिग को आरोपी के गिरफ्त से पुलिस ने बरामद किया गया। आरोपी को गंभीर धाराओं के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। अभियान मुस्कान के तहत नाबालिग गुमशुदा को उसके परिजनों से मिलाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने 15 फरवरी 2024 को गातापार थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग भांजी को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल व एएसपी नितेश कुमार गौतम के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी उप निरीक्षक मोरजध्वज देशमुख के नेतृत्व में थाना गातापार द्वारा अपहृत बालिका की पतातलाश के लिए मुखबीर लगाकर प्रयास किया।
सूचना के आधार पर टीम तैयार कर पतातलाश किया गया। जिसका लोकेशन पिथमपुरा जिला धार भेजा गया। टीम द्वारा उत्कृष्ट पुलिसिंग करते 27 नवंबर को अपहरणकर्ता आरोपी अमन झारिया के कब्जे से अपहृता को बरामद किया गया। पूछताछ पर अपहृत नाबालिक बालिका के साथ आरोपी द्वारा शादी का प्रलोभन देकर अपहरण कर पिथमपुरा जिला धार राज्य मध्यप्रदेश ले जाकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाए जाने स्वीकार करने पर प्रकरण में धारा 366 (क), 376, (2)(ढ), 376 (3) भादवि, 4, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ा गया एवं आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।