राजनांदगांव

शंकरा विद्यालय को 5 रन से हराया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 नवंबर। राजनांदगांव क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में कमला कॉलेज मैदान में इंटर स्कूल में आरसीए का पहला टी-20 प्रतियोगिता का फाईनल मैच शंकरा विद्यालय हुडको भिलाई एवं स्टेट हाईस्कूल के मध्य कमला कॉलेज में फूल टर्फ विकेट में खेला गया।
टॉस जीतकर स्टेट हाईस्कूल के कप्तान रूद्रांश तिवारी ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ओपनिंग जोड़ी के रूप में सूर्य परिहार एवं सोमेश्वर नेताम मैदान में उतरे। पहला विकेट 0 रन पर तेज गेंदबाजों को मदद कर पीच सूर्य परिहार को भिलाई के तेज गेंदबाज ईशवेन्द्र तिवारी विकेट कीपर शिवेन्द तिवारी के हाथों कैच कराया। क्रमशरू रोहन नेताम 14 रन, खिलेश सोनकर 09 रन, रूद्रांश तिवारी 64 रन पूरी टीम 20 ओवर खेलकर 122 रन ऑल आऊट हो गई। शंकरा विद्यालय हुडको भिलाई की गेंदबाजी सोहम 01 विकेट, गुनराज सिंग 01 विकेट, सहठिया 01 विकेट, शिवेश तिवारी 01 विकेट, लक्ष्य का पीछा करते शंकरा विद्यालय हुडको भिलाई की टीम की ओपनिंग जोड़ी मैदान में उतरी। टीम की ओपनिंग जोड़ी में एस. तरूण साइ एवं आदित्य कनौरिया पहला विकेट जल्दी गिर गया। स्टेट हाईस्कूल के गेंदबाज आयान की गेंद का एलबीडब्ल्यू् आऊट हो गया। क्रमश: एस. तरूण साइ 18 रन, आदित्य कनौरिया 07 रन पूरी टीम 117 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। स्टेट हाईस्कूल की ओर से गेंदबाजी करते रूद्रांश तिवारी 02 विकेट, सूर्य परिहार 02 विकेट, देवा साहू 01 विकेट, रूद्रांश तिवारी ने 64 रन, 02 विकेट से मैन ऑफ द मैच मिला। मैच अत्यंत रोमांच भरा रहा और कड़ा मुकाबला रहा स्टेट हाईस्कूल 05 रन से विजयी हुई।
फाईनल मैच के अम्पायर अन्तु करांडे एवं खगेश मुख्य अतिथि भिलाई के तेलगु मन्नेवार समाज के अध्यक्ष दिलीप कुमार दामले द्वारा पुरस्कार दिया गया। इस टूर्नामेंट में आरसी कप के मैच स्पॉन्सर अरिहंत वस्त्रालय भारत माता चौक मेडल और ट्रॉफी दिया गया। प्रथम पुरस्कार स्टेट हाईस्कूल को 5001 रुपए, द्वितीय पुरस्कार शंकरा विद्यालय भिलाई 3001 रूपए, शंकरा विद्यालय भिलाई के 182 रन, 02 विकेट शिवेन्द्र तिवारी को 500 रुपए मनोज वर्मा स्टेट प्लेयर द्वारा दिया गया। फाइनल के मैन ऑफ दी मैच रूद्रांश तिवारी को 501 रुपए, प्रत्येक मैच के मैन ऑफ दी मैच के कैश प्राइज सैंकी बग्गा द्वारा दिया तथा अंपायर को 1500, स्कोरर को 300 कैश प्राइज दिया गया। इस टूर्नामेंट में यश ठाकुर, सैंकी बग्गा, मनोज वर्मा का सहयोग प्राप्त हुआ। इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर संदीप शुक्ले को सभी ने शुभकामनाएं दी।