राजनांदगांव

कुलबीर ने की नवदंपत्तियों के उज्वल भविष्य की कामना
29-Nov-2024 2:09 PM
कुलबीर ने की नवदंपत्तियों  के उज्वल भविष्य की कामना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 नवंबर।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत जिला महिला बाल विकास विभाग द्वारा सतनाम भवन में 28 नवंबर को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर अतिथि शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व जिला तुलसी मानस प्रतिष्ठान के संरक्षक कुलबीर सिंह छाबड़ा ने शामिल होकर नव दंपत्तियों को भेंट स्वरूप रामचरित मानस एवं उपहार भेंटकर नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

आयोजित सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित करते शहर अध्यक्ष छाबड़ा ने 12 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वचन देते कहा कि आज के समय में प्रशासन द्वारा सामूहिक विवाह के लिए लोगों को प्रेरित करना और सफल बनाना बड़ा ही सराहनीय कार्य है। इससे ना केवल बेवजह के व्ययों से बचा जा सकता है, बल्कि समाज में एक अच्छा संदेश भी जाता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में फिजुलखर्ची शादी का प्रचलन बढ़ गया है। जिसके कारण गरीब माता-पिता अपने बच्चों की शादी के लिए काफी चिंतित रहते हैं। ऐसे समय में शासन-प्रशासन द्वारा एक पालक की भूमिका व जिम्मेदारी निभाते सामूहिक विवाह कराना बड़ा ही नेक कार्य है। 

इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री झम्मन देवांगन, अमित चंद्रवंशी, अतुल शर्मा, पार्षद मनीष साहू, महेश साहू सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट