राजनांदगांव

दृष्टिबाधित छात्र से मोबाइल छीनकर फरार आरोपी का अब तक सुराग नहीं
28-Nov-2024 2:30 PM
दृष्टिबाधित छात्र से मोबाइल छीनकर फरार आरोपी का अब तक सुराग नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 नवंबर।
शहर के सबसे बड़े दिग्विजय कॉलेज में अध्ययनरत एक दृष्टिबाधित कॉलेज छात्र का बुधवार को मोबाइल छीनकर लूटपाट की वारदात के मामले में पुलिस को अब तक आरोपी का सुराग नहीं मिला है। 

बसंतपुर थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे। अज्ञात युवकों ने दृष्टिबाधित छात्र से आवश्यक फोन करने के लिए मोबाइल मांगा और उसके बाद उसका मोबाइल लेकर रफुचक्कर हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक बीए सेकंड ईयर के दृष्टिबाधित छात्र रोशन कुमार अपने एक अन्य दृष्टिबाधित साथी के साथ जा रहा था, तभ्ी दिग्विजय कॉलेज के समीप सुबह लभग 11.30 बजे उन्हें एक मोपेड़ में सवार युवक ने रोका और अपने मोबाइल फोन की बैटरी खत्म होने की बात कहकर दृष्टिबाधित छात्र रोशन से उसका फोन मांगा। आरोपी ने कहा कि उसे अपने भाई को फोन करना है, जो दिग्विजय कॉलेज में पढ़ता है, लेकिन उसके फोन की बैटरी डाउन हो गई है। इसके बाद पीडि़त रोशन ने आरोपी से नंबर पूछकर अपने फोन से डायल किया तो सामने वाले का मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा था। इसके बाद पीडि़त रोशन ने सोचा कि शायद उससे नंबर डायल करने में गलती हुई होगी तो उसने अपने साथ चल रहे साथी से नंबर डायल करने कहा, तब भी मोबाइल फोन स्वीच ऑफ आया।

इसके बाद दोनों वहां से जाने लगे, तभी मोपेड सवार अज्ञात युवक ने रोशन के हाथ से उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त रोशन हास्टल  में रहकर शासकीय दिग्विजय कॉलेज में पढ़ाई करता है। आगामी 17 दिसंबर से उसके सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होने वाली है। उसकी पढ़ाई से संबंधित सभी डाटा उसके मोबाइल फोन पर ही था। ऐसे में अब वह अपनी परीक्षा की तैयारी को लेकर चिंतित है। जिससे उसे परीक्षा देने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।


अन्य पोस्ट